
नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा (malayalam cinema) के सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) की फिल्म मामंगम (Mamangam) ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, फिल्म को रिलीज हुए अभी 9 दिन ही हुए हैं। इन 9 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 23.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ऐसा इससे पहले केवल मोहनलाल(mohanlal) की फिल्म ओदियन(odiyan) ने किया था लेकिन मामंगम ने उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मामंगम में ममूटी के साथ राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रहीं प्राची तेहलान(prachi tehlan) लीड रोल में थी।फिल्म को एम पद्मकुमार ने डायरेक्ट किया है। बता दें पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मामंगम’ मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है और इसकी कहानी 17वीं सदी में केरल में होने वाले कुंभ जैसे एक त्योहार के ईर्द-गिर्द घूमती है फिल्म में ममूटी एक रहस्मयी किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके ममूटी की यह पहली फिल्म है, जो एक साथ हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में बनी है।
Published on:
22 Dec 2019 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
