29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bramayugam Box Office Collection Day 4: साउथ की हॉरर मूवी भ्रमयुगम से डरा बॉलीवुड, पहले वीकेंड पर की धमाकेदार कमाई

Bramayugam Box Office Collection Day 4: साउथ की हॉरर मूवी भ्रमयुगम ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। साउथ सिनेमा ही नहीं देश भर में इस मूवी ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं क्या रहा मूवी का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।    

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 19, 2024

bramayugam box office collection day 4

साउथ की हॉरर मूवी 'भ्रमयुगम'

Bramayugam Box Office Collection: हॉरर मूवी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाना थोड़ा मुश्किल काम होता है। लेकिन साउथ की हॉरर मूवी Bramayugam ने फैंस का दिल जीत लिया है। एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार ओपनिंग की तो दूसरी ओर कलेक्शन की रफ्तार बजट क्रॉस करने के लगभग करीब पहुंच गई।

पहले से ही सिनेमाघरों में ढेरों ऑप्शंस होने के बाद भी पहले वीकेंड से ही मूवी ने कमाई के मामले मेंबॉलीवुड मूवीज को कड़ी टक्कर दी। ममूटी की लेटेस्ट मूवी भ्रमयुगम बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ चुकी है।

Sacnilk के हालिया आंकड़ों के अनुसार भ्रमयुगम ने चौथे दिन 3.90 करोड़ की कमाई के साथ अपना वीकेंड खत्म किया। इस कलेक्शन के साथ ममूटी की फिल्म का कलेक्शन 12.80 करोड़ पहुंच गया है। साथ ही मूवी की वर्ल्डवाइड कमाई डबल होकर 22 करोड़ तक पहुंच गई है। बात करें इस मूवी के बजट की तो ये 25 करोड़ के आस-पास बजट में तैयार हुई है जो आने वाले दो तीन दिनों में पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें:शादी की पहली सालगिरह पर Swara Bhasker ने शेयर की अपनी अनकही लव स्टोरी

मूवी का खूंखार और डरावना पोस्टर देखने के बाद ट्रेलर ने लोगों को अट्रैक्ट किया था। 15 फरवरी को रिलीज हुई ममूटी की भ्रमयुगम को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन, अमालदा लिज लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।

Story Loader