Choreography Prabhu Deva Film Bagheera Teaser Is Out It Goes Viral
नई दिल्ली। डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ( Prabhu Deva ) वैसे तो अपने शानदार डांस की वजह से साउथ और बॉलीवुड में मशहूर हैं। लेकिन अब प्रभु देवा अपने डांस के साथ-साथ अपनी एक्टिंग को लेकर भी सुर्खियों में आ चुके हैं। हाल ही में प्रभु देवा की अपकमिंग फिल्म 'बघीरा ( Bagheera ) का टीजर आउट हो चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस क्रेजी हो चुके हैं। टीजर में प्रभु एक अलग ही अवतार में नज़र आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद सबके होश उड़ गए हैं।
फिल्म 'बघीरा' के टीजर में प्रभु देवा को अलग-अलग अंदाज में देखा जा सकता है। टीजर में सबसे ज्यादा जो आकर्षित कर रही है वह प्रभु देवा का खौफनाक लुक और उनके चेहरे के भाव। जिसे देख प्रभु देवा को पहचान पाना बेहद ही मुश्किल हो चला है। टीजर के शुरूआत में प्रभु देवा को पागल खाने में दिखाया गया है। जिसके बाद उन्हें साइको के रोल में अलग-अलग रूप में देखा जा सकता है। टीजर देखने में काफी मजेदार लग रहा है। वहीं फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी अब बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
टीजर में प्रभु देवा संग एक्ट्रेस अमायरा दस्तूप ( Amyra Dastur ) नज़र आ रही हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो पर अब तक 12 लाख भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। वैसे आपको बता दें कोरियोग्राफर के साथ-साथ प्रभु देवा डायरेक्टर भी बन चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'वांटेड' (Wanted ) और 'राउडी रठौर' ( Rowdy Rathore ) जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई है। जल्द ही प्रभु देवा की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ( Radhe: Your Most Wanted Bhai ) में सलमान खान और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) नज़र आने वाली हैं।
Published on:
20 Feb 2021 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
