11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 साल में हार्ट अटैक से निधन, आखिरी फोटो हुई वायरल

Comedy Khiladigalu Season 3 winner Rakesh Poojary Dies: फेमस कॉमेडियन राकेश पुजारी ने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह कॉमेडी शो खिलाड़ीगलू सीजन 3 से मशहूर हुए थे।

3 min read
Google source verification
Comedian Rakesh Poojary Passed Away

Rakesh Poojary

Comedian Rakesh Poojary Passed Away: फेमस कॉमेडी शो 'खिलाड़ीगलू सीजन 3' के विजेता रहे राकेश पुजारी को लेकर बड़ी खबर आई है। कॉमेडियन का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया है। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। राकेश पुजारी महज 33 साल के थे। इतने कम उम्र में निधन से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई राकेश पुजारी को श्रद्धांजलि दे रहा है। इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

कॉमेडियन राकेश पुजारी की हार्ट अटैक से हुई मौत (Comedian Rakesh Poojary Dies)

कॉमेडियन राकेश पुजारी के जाने से उनके दोस्तों और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है। कन्नड़ मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश पुजारी की मौत उडुपी जिले के करकला में निट्टे के पास मेहंदी समारोह में भाग लेने के दौरान हुई। लिया। बताया जाता है कि देर रात राकेश बेहोश हो गए थे। यह घटना कथित तौर पर रात 2 बजे के आसपास हुई थी। करकला टाउन पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने समारोह की एक तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जो अब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: पाक एक्ट्रेस Mawra Hocane ने भारत को कहा कायर तो हर्षवर्धन ने सुनाई खरी-खोटी, अब डायरेक्टर ने भी किया ये बड़ा ऐलान

राकेश पुजारी की आखिरी तस्वीर हुई वायरल (Comedian Rakesh Poojary Last Photo Viral)

वायरल हुई तस्वीर में राकेश पुजारी अपने दोस्तों के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कॉमेडियन की मौत की पुष्टि अभिनेता शिवराज केआर पीट ने की है। उन्होंने लिखा, “उस आत्मा को शांति कैसे मिलेगी जिसने इतने सारे दिलों को हंसाया।” साथ ही एक्टर ने रोने वाली इमोजी और RIP लिखा। वहीं, कॉमेडी खिलाड़ी की जज एक्ट्रेस रक्षिता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "हमेशा की तरह दिखने वाले राकेशा...मेरे पसंदीदा राकेशा...सबसे प्यारे, दयालु और प्यार करने वाले व्यक्ति...नम्मा राकेशा...तुम्हारी याद आएगी मैग्ने"

कॉमेडी शो जज रक्षिता ने किया राकेश पुजारी को लेकर इमोशनल पोस्ट (Rakshitha Post Rakesh Poojary Death News)

एक्ट्रेस रक्षिता ने आगे लिखा, “मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही हूं कि अब राकेश से कभी बात नहीं होगी। कॉमेडी खिलाड़ी एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। वहीं, राकेश एक ऐसे व्यक्ति थे जो बाकी सभी लोगों से अलग थे। राकेश आप हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे और हर कोई आपको याद करेगा।”

राकेश पुजारी ने बनाई थी खास पहचान (Rakesh Poojary Death News)

2020 में 'कॉमेडी खिलाड़ी' सीजन 3 जीतने के बाद राकेश कर्नाटक में घर-घर फेमस हो गए थे। उनकी अलग शैली और दर्शकों के साथ मजबूत जुड़ाव ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाने में मदद की थी। वह 2018 में शो के सीजन 2 में रनर-अप टीम का हिस्सा भी रहे थे। रियलिटी टीवी के साथ-साथ राकेश ने कन्नड़ और तेलुगु दोनों फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई।