
south actress utthara unni
कोरोना वायरस के चलते फिल्म जगत के लोग काफी परेशान हैं। इससे सेलेब्स की जीवनशैली प्रभावित हो रही है। फिल्मों की शूटिंग और इवेंट्स कैंसिल हो रहे हैं। लोकप्रिय साउथ अत्तरा उन्नी ने तो अपनी शादी ही पोस्टपोन कर दी। उत्तरा ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,'उत्तरा ने लिखा कि दुनिया कोरोना वायरस के महामारी प्रकोप से गुजर रही है। ऐसे में जब तक कि स्थिति शांत नहीं हो जाती, तब तक हमने अपनी शादी के जश्न को स्थगित करने का फैसला किया है। हमें उन सभी को सूचित करते हुए खेद है, जिन्होंने हमारी खुशी के इवेंट में शामिल होने के लिए पहले से टिकट बुक किए थे। हालांकि हम उसी तारीख को मंदिर में अनुष्ठान थली-केतु समारोह करेंगे।'
View this post on InstagramA post shared by Utthara Unni - Dancer (@uttharaunni) on
आगे उन्होंने लिखा,'आप सभी को आने वाली तारीखों के बारे में बताते रहेंगे। सभी कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें। विश्व को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना।' बता दें कि उन्होंने नितेश नायर से सगाई रचाई थी और शादी अगले महीने पूरे रीति-रिवाज से होनी थी।
अभिनेत्री उत्तरा उन्नी ने तमिल फिल्म 'वेवल पासंगा' में अभिनय किया है। इसके अलावा वे कई मलयालम फिल्में भी कर चुकी हैं। उनकी शादी अगले माह होने वाली है। दिल्ली और केरल में सिनेमा हॉल बंद होने के बाद हाल ही में कुछ फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना के चलते बॉलीवुड के करोड़ों दांव पर लगे हैं। लेकिन सेलेब्स की निजी जिंदगी भी इससे प्रभावित हो रही है।
Published on:
15 Mar 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
