28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कारण एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, दावं पर लगी शादी, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

कोरोना वायरस के चलते फिल्म जगत के लोग काफी परेशान हैं। इससे सेलेब्स की जीवनशैली प्रभावित हो रही है।

2 min read
Google source verification
south actress utthara unni

south actress utthara unni

कोरोना वायरस के चलते फिल्म जगत के लोग काफी परेशान हैं। इससे सेलेब्स की जीवनशैली प्रभावित हो रही है। फिल्मों की शूटिंग और इवेंट्स कैंसिल हो रहे हैं। लोकप्रिय साउथ अत्तरा उन्नी ने तो अपनी शादी ही पोस्टपोन कर दी। उत्तरा ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,'उत्तरा ने लिखा कि दुनिया कोरोना वायरस के महामारी प्रकोप से गुजर रही है। ऐसे में जब तक कि स्थिति शांत नहीं हो जाती, तब तक हमने अपनी शादी के जश्न को स्थगित करने का फैसला किया है। हमें उन सभी को सूचित करते हुए खेद है, जिन्होंने हमारी खुशी के इवेंट में शामिल होने के लिए पहले से टिकट बुक किए थे। हालांकि हम उसी तारीख को मंदिर में अनुष्ठान थली-केतु समारोह करेंगे।'

आगे उन्होंने लिखा,'आप सभी को आने वाली तारीखों के बारे में बताते रहेंगे। सभी कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें। विश्व को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना।' बता दें कि उन्होंने नितेश नायर से सगाई रचाई थी और शादी अगले महीने पूरे रीति-रिवाज से होनी थी।

अभिनेत्री उत्तरा उन्नी ने तमिल फिल्म 'वेवल पासंगा' में अभिनय किया है। इसके अलावा वे कई मलयालम फिल्में भी कर चुकी हैं। उनकी शादी अगले माह होने वाली है। दिल्ली और केरल में सिनेमा हॉल बंद होने के बाद हाल ही में कुछ फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना के चलते बॉलीवुड के करोड़ों दांव पर लगे हैं। लेकिन सेलेब्स की निजी जिंदगी भी इससे प्रभावित हो रही है।