8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahavatar Narsimha का फर्स्ट लुक आउट, KGF वाले ला रहे हैं भगवान विष्णु के अवतार वाली धाकड़ मूवी

Mahavatar Narsimha: केजीएफ के निर्माताओं ने किया बड़ा एलान, 'महावतार नरसिम्हा' के शानदार फर्स्ट लुक से उठाया पर्दा।

2 min read
Google source verification
creators of KGF and Kantara unveiled first-look motion poster of Mahavatar Narsimha

Mahavatar Narsimha: आगामी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का मोशन पोस्टर शनिवार को जारी कर दिया गया। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर के साथ अपनी आगामी परियोजना की घोषणा की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब आस्था को चुनौती दी जाती है तो अंधकार और अराजकता से त्रस्त इस दुनिया में वो प्रकट होते हैं। किंवदंती, आधे मनुष्य, आधे शेर के अवतार-भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार के प्रकट होने का गवाह बनें।"

यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan को लगी चोट, पोस्ट में शेयर किया अपना दर्द

होम्बले फिल्म्स बना रही है मूवी

3डी में अच्छाई और बुराई के बीच महाकाव्य युद्ध का अनुभव करें। जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है, महावतार नरसिम्हा। इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। होम्बले फिल्म्स कन्नड़ सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' भी शामिल है। ‘कांतारा’ भारत के दिलों की कहानी दिखाने वाली फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: अस्पताल में भर्ती हुए फेमस एक्टर गोविंदा, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विजय किरागंदूर ने एक कहा, "हमें ‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ जुड़ने पर वास्तव में गर्व है। यह एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे बहुत दिल, विश्वास और उन मूल्यों के साथ बनाया गया है, जिन पर हम गहराई से विश्वास करते हैं।

यह भी पढ़ें: Kubera Glimpse: ‘कुबेर’ के टीजर में धनुष को पहचानना हुआ मुश्किल, जिम सर्भ ने लूटी महफिल

उन्होंने आगे कहा "हमें लगता है कि ये एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए। हिंदू शास्त्र विशाल और भव्य है, जिनमें अनगिनत आकर्षक कथाएं हैं। हम भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह की कहानी को एनीमेशन के माध्यम से सामने लाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं।"

यह भी पढ़ें: Nimrat Kaur का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, जानिए क्यों लोगों को चुप रहने को कहने लगी एक्ट्रेस

होम्बले फिल्म्स बना चुकी है ब्लॉकबस्टर मूवीज

होम्बले फिल्म्स अपनी फिल्मों के साथ आकर्षक कंटेट लगातार दर्शकों को दे रही है। ‘कांतारा’, ‘केजीएफ 1 और 2’, ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ जैसी फिल्मस के साथ प्रोडक्शन हाउस ने जबरदस्त सफलताएं हासिल की है।