5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online Leaked: ‘दसरा’ के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज के साथ ही HD प्रिंट में लीक हुई फिल्म

Dasara Movie Leaked online: तेलुगु सिनेमा की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'दशहरा' (Dasara) आज सिनमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर श्रीकांत ओढ़ेला की इस फिल्म में नेचुरल स्टार के नाम से फेमस नानी (Nani) मुख्य भूमिका है। फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखन को मिल रहा। हालांकि फिल्म रिलीज के साथ ही मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 30, 2023

dasara full movie

dasara full movie

Dasara Movie Leaked online: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी की अपनी फिल्म 'दशहरा' को लेकर तगड़ा बज देखने को मिल रहा है। फिल्म को आज सिनेमाघरों में उतार दिया गया है। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर 'भोला' के साथ क्लैश करेगी। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हुई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अजय देवगन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है। हालांकि इससे पहले ही मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है। खबर है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे अब मेकर्स को करोड़ों को नुकसान हो सकता है। फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है।

रिलीज के साथ ही यह फिल्म कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 'दसरा' तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (UTorrent) जैसी साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे मेकर्स को जबरदस्त झटका लगा है।

यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह को देख फफक फफक कर रोने लगीं आकांक्षा दुबे की मां

इन ऑनलाइन साइट्स पर लोग 'दसरा' को सिर्फ एक क्लिक पर आसानी से देख रहे हैं। इतना ही नहीं, डाउनलोड में फिल्म का प्रिंट भी शानदार है, जिस वजह से मेकर्स चिंता में पड़ गए हैं। माना जा रहा है इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है।

फिल्म की बात करें तो यह एक पीरियड ड्रामा एक्शन एडवेंचर फिल्म है। फिल्म की कहानी वीरपल्ली के युवा बदमाश धारानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ कोयले की चोरी करता है। एक दिन चिन्ना नम्बी और उसकी गैंग धारानी पर एक ऐसी घटना का आरोप लगा देती है, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी। इसके बाद धारानी चिन्ना नम्बी और उसकी गैंग का खात्मा करने निकल पड़ता है।

फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, साईं कुमार और ज़रीना वहाब की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कार्तिक और कियारा की शादी का वीडियो