8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Devara: Part 1 का बीटीएस वीडियो आया सामने, जूनियर एनटीआर का लुक देख पिघले फैंस

Devara: Part 1: आज ‘देवरा पार्ट वन’ के डायरेक्टर कोराताला शिवा का बर्थडे है। इस मौके पर फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया है, इसमें जूनियर एनटीआर भी हैं।

Devara team and NTR Jr celebrates director Koratala Siva Birthday With BTS VIdeo

Devara: Part 1 BTS Video: निर्देशक कोराताला शिवा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘देवरा’ के निर्माताओं ने उनके काम को दिखाते हुए एक विशेष बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया है। 

देवरा बीटीएस वीडियो

इस अभूतपूर्व फुटेज में कोराताला शिवा को एक्शन से भरपूर फिल्म के सेट पर, समर्पित क्रू और मुख्य अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ दिखाया गया है। फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ साझा करते हुये कैप्शन में लिखा-'जीनियस डायरेक्टर #कोराताला शिवा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके बेजोड़ विजन के लिए तैयार हो जाइए जो #देवरा को भारतीय सिनेमा में एक बड़े तूफान में बदल देगा- टीम।'

यह भी पढ़ें 7 साल बड़ी एक्ट्रेस कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं अमोल पाराशर, जानिए क्यों नहीं करते रिलेशनशिप पर बात?

देवरा जूनियर एनटीआर

वीडियो की शुरुआत कोरटाला शिवा के वॉयस-ओवर से होती है। वॉयस ओवर में इन देशों के लोग, वे भगवान से नहीं डरते, वे मृत्यु से भी नहीं डरते। लेकिन वे किससे डरते हैं? आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर का लुक वायरल है। इसे देख दर्शक गदगद हो गए।

यह भी पढ़ें Hrithik Roshan को डेट करने पर सबा आजाद का ऐसा हुआ हाल, इंडस्ट्री ने कर दिया बायकाट?

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

देवरा की स्टारकास्ट

‘देवरा: पार्ट ‘में एनटीआर जूनियर के अलावा, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। ये 27 सितंबर को रिलीज होगी।