Devara: Part 1 BTS Video: निर्देशक कोराताला शिवा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘देवरा’ के निर्माताओं ने उनके काम को दिखाते हुए एक विशेष बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया है।
इस अभूतपूर्व फुटेज में कोराताला शिवा को एक्शन से भरपूर फिल्म के सेट पर, समर्पित क्रू और मुख्य अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ दिखाया गया है। फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ साझा करते हुये कैप्शन में लिखा-'जीनियस डायरेक्टर #कोराताला शिवा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके बेजोड़ विजन के लिए तैयार हो जाइए जो #देवरा को भारतीय सिनेमा में एक बड़े तूफान में बदल देगा- टीम।'
वीडियो की शुरुआत कोरटाला शिवा के वॉयस-ओवर से होती है। वॉयस ओवर में इन देशों के लोग, वे भगवान से नहीं डरते, वे मृत्यु से भी नहीं डरते। लेकिन वे किससे डरते हैं? आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर का लुक वायरल है। इसे देख दर्शक गदगद हो गए।
‘देवरा: पार्ट ‘में एनटीआर जूनियर के अलावा, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। ये 27 सितंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
15 Jun 2024 06:22 pm
Published on:
15 Jun 2024 06:13 pm