
Dhanush
अभिनेता और फिल्म निर्माता धनुष (Dhanush) निर्देशक कार्तिक सुब्बराज (Karthik Subbaraj) की आने वाली तमिल गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से ब्रिटेन में होगी। धनुष ने शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं के एक बयान का ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, 'वाईएनओटी स्टूडियो और रिलायंस एंटरटेनमेंट बहुमुखी अभिनेता धनुष और प्रतिभाशाली निर्देशक कार्तिक सुब्बराज के साथ अपनी अगली तमिल फिल्म करने जा रहे हैं।'
फिल्म में महिला लीड का किरदार ऐश्वर्या लक्ष्मी निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। अभिनेता धनुष ने कहा कि वह सुब्बराज के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। धनुष ने कहा, 'मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बराज करेंगे और इसे वाईएनओटी स्टूडियो अपने प्रतिभाशाली कास्ट के साथ निर्मित करेगा।'
वर्कफ्रंट की बता करें तो धनुष फिल्म असुरन में वेत्रिमारन के साथ चौथी बार काम करने जा रहे है। यह फिल्म तमिल उपन्यास वेक्कई पर आधारित है जिसे पूमणि ने लिखा है। इस फिल्म में पिता और पुत्र की भूमिका में धनुष डबल रोल में नजर आएंगे। मंजू वारियर इस फिल्म में मुख्य महिला के किरदार को निभा रहीं हैं और इस फिल्म से वह तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं हैं।
Published on:
19 Jul 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
