23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका

Box Office Release: एक साथ 13 भाषाओं में रिलीज होने वाली ये फिल्म शानदार ब्लॉकबस्टर बनने की तैयारी कर रही है। फैंस इसे सुनकर काफी खुश हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
13 भाषाओं में रिलीज होगी ये फिल्म

13 भाषाओं में रिलीज होगी ये फिल्म

Martin Movie Box Office Release:बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में रिलीज हुई है और कई होने वाली हैं। फिल्म कल्कि 2898 एडी भी 5 भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक महीने बाद भी फिल्म का कलेक्शन तूफानी हो रखा है। अब एक बड़ी खबर आ रही है कि इस साल एक ऐसी फिल्म रिलीज होगी। जो एक साथ 1,2 या 6 नहीं बल्कि 13 भाषाओं में रिलीज होगी। ये फिल्म साउथ की शानदार फिल्मों में से एक होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन एपी अर्जुन करेंगे और इसके निर्माता उदय मेहता होंगे।

13 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 'मार्टिन' (Martin Movie Box Office Release)

ये फिल्म पहले पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके मेकर्स ने अब इसे दुनियाभर में रिलीज करने का प्लान कर लिया है। हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘मार्टिन’ की। इसमें ध्रुव सर्जा लीड रोल में होंगे ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और हिंदी में रिलीज होगी। साथ ही इसे बंगाली, अरबी, बांग्ला, जापानी, चीनी, रूसी और स्पेनिश में भी रिलीज करने की प्लानिंग की गई है।

यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने दिया बयान, बोलीं- हां सब…

वहीं, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में लिखा है कि 'मार्टिन' को दुबई में पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। साउथ अमेरिका में इसे अरबी और स्पेनिश में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। कहा जा रहा है कि रूस में भारतीय फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। इसलिए मेकर्स इसे वहां रूसी और चीनी दोनों भाषाओं में रिलीज करने की संभावना तलाश रहे हैं। फिल्म 'मार्टिन' इस साल 11 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि 'मार्टिन' का ट्रेलर भी 13 भाषाओं में आएगा। वैसे तो सभी ट्रेलर एक साथ 5 अगस्त को मुंबई में रिलीज किए जाएंगे, लेकिन कन्नड़ ट्रेलर 4 अगस्त को बेंगलुरु के वीरेश थिएटर में दिखाया जाएगा।