13 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘मार्टिन’ (Martin Movie Box Office Release)
ये फिल्म पहले पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके मेकर्स ने अब इसे दुनियाभर में रिलीज करने का प्लान कर लिया है। हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘मार्टिन’ की। इसमें ध्रुव सर्जा लीड रोल में होंगे ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और हिंदी में रिलीज होगी। साथ ही इसे बंगाली, अरबी, बांग्ला, जापानी, चीनी, रूसी और स्पेनिश में भी रिलीज करने की प्लानिंग की गई है। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में लिखा है कि ‘मार्टिन’ को दुबई में पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। साउथ अमेरिका में इसे अरबी और स्पेनिश में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। कहा जा रहा है कि रूस में भारतीय फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। इसलिए मेकर्स इसे वहां रूसी और चीनी दोनों भाषाओं में रिलीज करने की संभावना तलाश रहे हैं। फिल्म ‘मार्टिन’ इस साल 11 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ‘मार्टिन’ का ट्रेलर भी 13 भाषाओं में आएगा। वैसे तो सभी ट्रेलर एक साथ 5 अगस्त को मुंबई में रिलीज किए जाएंगे, लेकिन कन्नड़ ट्रेलर 4 अगस्त को बेंगलुरु के वीरेश थिएटर में दिखाया जाएगा।