5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज तिवारी पर निरहुआ ने कसा तंज, बोले पैसा मिलता तो…

निरहुआ से एक सवाल पूछा जाता है कि आप इतना एक्पोज कर रहे हैं और हर चैनल पर छाने वाले है तो आपने खूब पैसे लिए होंगे?

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 09, 2018

ravi kishan

ravi kishan

भोजपुरी स्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। आएदिन इनकी कोई न कोई खबर मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी बीच रवि किशन और निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में रवि और निरहुआ एक्टर मनोज तिवारी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

अमीषा पटेल का शादीशुदा मर्दों के साथ रहा संबंध, इस हरकत की वजह से मां ने की थी चप्पलों से पिटाई

निरहुआ कोे खूब पैसे मिले होंगे:
इस विडियो में निरहुआ और रवि किशन एक साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान निरहुआ से एक सवाल पूछा जाता है कि आप इतना एक्पोज कर रहे हैं और हर चैनल पर छाने वाले है तो आपने खूब पैसे लिए होंगे? निरहुआ जवाब में भोजपूरी स्टार मनोज तिवारी पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा, 'अगर पैसा मिलता तो क्या मनोज भैया दिल्ली में होते है... पगला गए हो क्या..? इतना कहकर वह और रवि ठहाकर हंसने लगते हैं।' बता दें कि इस विडियो को निरहुआ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है और इसे शेयर करते हुए लिखा-अवॉर्ड शो से पहले पूल में मस्ती।







निरहुआ की ईद पर होगी ये फिल्म रिलीज:
निरहुआ इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में छाए हुए है। यूट्यूब चैनल पर उनका लगातार विडियो वायरल हो रहा है। इस ईद पर उनकी 'बॉर्डर' फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, परवेश लाल यादव के अवाला आम्रपाली दूबे और शुभी शर्मा भी नजर आएंगी। निरहुआ की फिल्में यूट्यूब पर रिलीज होती है तो सुपरहिट हो पाती है। बता दें कि रवि किशन प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म 'सनकी दरोगा' का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।