25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर विजयकांत की हुई हत्या? निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने पोस्ट में किया बड़ा दावा

Actor Vijayakanth Passes Away: फेमस एक्टर और DMDK चीफी विजयकांत की मौत कोरोना से नहीं हुई उनका मर्डर हुआ है। डारेक्टर के एक पोस्ट से फैंस हैरान हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
actor_vijayakanth_murdered.jpg

एक्टर और DMDK चीफ विजयकांत की हुई हत्या

Actor Vijayakanth Passes Away: साउथ के एक्टर और DMDK चीफ विजयकांत का निधन हो गया है। उनके निधन से तमिल के लिए उनकी पार्टी DMDK दोनों को काफी दुख पहुंचा है। कहा जा रहा था कि उनकी मौत निमोनिया और कोरोना की वजह से हुई है। पर अब तमिल के एक बड़े डायरेक्टर अल्फोंस पुथ्रेन से जो अपनी पोस्ट शेयर की है उससे पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। आईये जानते हैं आखिर क्या है वो पोस्ट...

ऐसे जताया हत्या का शक (Director Alphonse Puthren On Vijayakanth Death)
बता दें, डायरेक्टर अल्फोंस ने अपने इंस्टग्राम पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि 'मैं आपसे मिलने केरल आया था और आपसे पॉलिटिक्स में आने को भी कहा था। मैंने आपसे पूछा था कि तमिलनाडु पूर्व चीफ मिनिस्टर करुणानिधि को किसने मारा? जयललिता को किसने मारा? अब आपको ये भी पता लगाना होगा कि कैप्टन विजयकांत की हत्या किसने की ...? उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आपने ये इग्नोर किया तो, वो लोग पहले ही कमल हसन और आपके पिता एम के स्टालिन सर पर भी अटैक कर चुके हैं। अगर अब भी आपने मडर्रर को पकड़ने की कोशिश नहीं की तो अगला निशाना आप या एमके स्टालिन सर होंगें।'

सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहा वायरल
डायरेक्टर ने आगे लिखा, "आपको याद है कि आपने नेरम के हिट होने के लिए मुझे एक गिफ्ट दिया था। आपने आईफोन सेंटर पर कॉल किया और मुझे एक ब्लैक कलर का आईफोन दिलाया था। उम्मीद है कि आपको उदयनिधि अन्ना याद होंगे। हत्याओं और उनके मकसद का पता लगाना उससे भी आसान है।" अब डायरेक्टर का नोट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।