9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर का निधन, सेलेब्स से लेकर आम लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Dilli Babu Passed Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर के निधन की बुरी खबर आई है। उन्होंने 50 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dilli Babu Passed

Dilli Babu Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। कल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) फेम एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) के डेथ की न्यूज आई थी। अब एक और फिल्म निर्माता की मौत से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

लंबे अरसे से थे बीमार

अब फिल्म प्रोड्यूसर दिल्ली बाबू के निधन की खबर आई है। उनका निधन 9 सितंबर की आधी रात करीब 12:30 हुआ। उन्होंने 50 साल की उम्र में चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार थे और उनके इलाज के लिए उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ें: Jayam Ravi Divorce: इस साउथ इंडियन स्टार का हुआ तलाक, 15 साल का रिश्ता हो गया खत्म

आज होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली बाबू के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि देने के बाद आज शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोशल मीडिया पर उन्हें सेलेब्स और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, प्रोड्यूसर दिल्ली बाबू ने कई फिल्में बनाई हैं लेकिन उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म ‘रतासन’ (Ratsasan) थी।

यह भी पढ़ें: Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

दिल्ली बाबू की फिल्में

हिंदी में भी इस मूवी का रीमेक बना था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) इसका हिंदी वर्जन थी। ये मूवी 2022 में आई थी। इन्होंने मरागाधा नान्याम, इरावुक्कु आयिरम कंगल, रतसासन, ओह माय कदावुले, बैचलर, मिरल और कलवन जैसी साउथ की फिल्में बनाई थी।