27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकप्रिय गढ़वाली अभिनेत्री की हार्टअटैक से हुई मौत, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

रीना रावत ने महज 33 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा । रीना मूल रूप से तिमली गांव खालस्यू पट्टी, पौड़ी की निवासी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
reena-rawat-2.jpeg

नई दिल्ली। लोकप्रिय गढ़वाली अभिनेत्री रीना रावत की अचानक हुई मौत से पूरी गढ़वाली इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उनकी मौत बीते दिन हार्टअटैक की वजह से हुई। रीना रावत महज 33 साल की थी इतनी कम उम्र में ही वो दुनिया को अलविदा कह गई। रीना की मौत दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान ही हुई। रीना ने 'पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की..' गाने से अपने करियर की शुरूआत की।

33 वर्षीय अभिनेत्री रीना तिमली गांव खालस्यू पट्टी, पौड़ी की निवासी हैं। लेकिन फिल्मों में मिली कामयाबी के बाद से वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थीं। रीना की शादी भी दिल्ली में ही हुई थी। उनका एक 14 वर्षीय बेटा भी है।
रीना ने कई गढ़वाली फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होनें फिल्म के साथ एलबम में काम किया था। वो अब तक15 से ज्यादा फिल्मस और 60 से ज्यादा एलबम में काम कर चुकी थीं।