8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मावठ से गेहूं व तारामीरा को फायदा, धूप खिलने से जीरे की फसल को नुकसान कम

1.42 लाख हेक्टेयर में जीरा व 70 हजार हेक्टेयर में है गेहूं की फसल

2 min read
Google source verification
rain in jodhpur, rain in winters, crops in jodhpur, jodhpur news, news in hindi

rain in jodhpur, rain in winters, crops in jodhpur, jodhpur news, news in hindi

मारवाड़ में मावठ गेहूं व तारामीरा की फसल के लिए अमृत साबित हो रहा है। वहीं जीरे पर संकट के बादल छाए थे, लेकिन धूप खिलने से जोधपुर जिले में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर में लगी जीरे की फसल बच गई है। कृषि विभाग अब किसानों को जीरे की फसल पर स्प्रे करने की सलाह दे रहा है।

वीडियो : मावठ में ही दरिया बन गई बनाड़ रोड, तो मानूसन में क्या होंगे हालात

जोधपुर सहित आस-पास के कुछ इलाकों में ओले गिरने से एकबारगी किसानों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन एक दिन पूर्व धूप खिलने से राहत मिली। अब तक सर्वे में यह सामने आया है कि गेहूं, चना, तारामीरा सहित अन्य फसलों का काफी फायदा होगा। जीरे में नुकसान की खबरों को विराम लग गया है। यह नुकसान धूप खिलने से बचा है। इससे किसान खुश हैं।

एेसा क्या हुआ कि जोधपुर नरेश और अंग्रेज अफसरों ने एेशगाह को बना दिया यातनागृह, जानिए इस रिपोर्ट में

मौसम के प्रकोप से फसलें हैं सुरक्षित

जोधपुर जिले में जीरे की खेती अधिक होती है। हर बार की तरह इस बार भी जीरे की बुवाई एक लाख हेक्टेयर पार कर गई। इस बार जोधपुर जिले में जीरा 1.42 लाख हेक्टेयर में बोया गया है। वहीं गेहूं 70 हजार, तारामीरा 35 व चना 5 हजार हेक्टेयर में है। अब तक सभी फसलें मौसम के प्रकोप से सुरक्षित बताई जा रही हैं। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी रतन डागा ने बताया कि फिलहाल फील्ड में कहीं भी नुकसान की खबरें नहीं हैं।

सर्दी की पहली मावठ, जोधपुर में बरसा 15.2 मिमी पानी

नुकसान नहीं, जीरे पर करें स्प्रे

मावठ से अब तक किसी भी फसल में नुकसान के समाचार नहीं हैं। धूप खिलने से जीरे का बचाव हुआ है। अब किसानों को जीरे पर दो किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मैंकोजेब का स्प्रे करना चाहिए। मावठ से गेहूं व तारामीरा सहित अन्य फसलों को फायदा होगा।

- वीएस सोलंकी, उपनिदेशक, कृषि विभाग, जोधपुर

ये भी पढ़ें

image