2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कुर्ती ढिली आंख जहरीली’ पर यूं ठुमके लगाती दिखी सपना चौधरी, फैन ने ये खास वीडियो किया शेयर

'कुर्ती ढिली आंख जहरीली' पर यूं ठुमके लगाती दिखी सपना चौधरी, फैन ने ये खास वीडियो किया शेयर

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 24, 2019

'कुर्ती ढिली आंख जहरीली' पर यूं ठुमके लगाती दिखी सपना चौधरी, फैन ने ये खास वीडियो किया शेयर

'कुर्ती ढिली आंख जहरीली' पर यूं ठुमके लगाती दिखी सपना चौधरी, फैन ने ये खास वीडियो किया शेयर

हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary आज देश की सबसे पॅापुलर और टैलेंटिड डांसर्स में से एक हैं। सपना सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटोज सामने आते रहते हैं। हाल में उनका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उन्हीं के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

सपना का ये एक गाना वायरल हो रहा है। इसमें वे स्टाइलिश अवतार में हरियाणवी गाने 'कुर्ती ढिली आंख जहरीली' पर डांस कर रही हैं। यहां सपना स्टेज शो कर रही हैं, जिसमें उनका अब तक का सबसे स्टाइलिश लुक दिख रहा है।

आमतौर पर सपना सिंपल पटियाला सूट्स में नजर आती हैं। लेकिन इस वीडियो में एक ट्रेंडी पटियाला सूट में दिख रही हैं। उन्होंने स्टेज पर 'कुर्ती ढिली आंख जहरीली' पर धमाकेदार डांस किया।

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही सपना फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में नजर आई थीं। ये फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन सपना की पॉपुलैरिटी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।