scriptकभी पॉलिटिक्स की वजह से ही सपना ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, अब खुद उतरी राजनीति के मैदान में | Haryanvi dancer sapna choudhary wanted to suicide because of politics | Patrika News
टॉलीवुड

कभी पॉलिटिक्स की वजह से ही सपना ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, अब खुद उतरी राजनीति के मैदान में

अपने स्टेज परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोर जनता का अपार प्यार पाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी Sapna choudhary अब राजनीति के क्षेत्र में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं।

Jul 07, 2019 / 03:25 pm

Mahendra Yadav

Sapna choudhary dance video on haryanvi song full video

Sapna choudhary dance video on haryanvi song full video

अपने स्टेज परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोर जनता का अपार प्यार पाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी Sapna choudhary अब राजनीति के क्षेत्र में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी दामन थाम लिया है। आज सपना Haryanvi dancer sapna choudhary लाखों दिलों पर राज करती हैं। आज सपना Sapna Choudhary Dance के पास करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है और वह शाही जीवन जीती हैं लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा। जानते हैं सपना के स्ट्रगल से जुड़ी कुछ खास बातें।

 

Sapna Choudhary

कभी 3 हजार में पूरी रात करती थी डांस:
सपना चौधरी ने गरीबी देखी है। उनके पिता के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी सपना चौधरी पर आ गई। ऐसे में परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करना शुरू कर दिया। शुरुआत में सपना को एक स्टेज प्रोग्राम के मात्र 3 हजार रुपए मिलते थे। धीरे—धीरे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी और अब वह एक स्टेज प्रोग्राम के लाखों रुपए लेती हैं।

बनना चाहती थीं थानेदारनी:
सपना डांसर बनना नहीं चाहती थीं। उनका सपना तो कुछ और था। वह पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जब वह 12 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया और सपना को परिवार के खातिर अपने सपने को भूलना पड़ा।
सपना चौधरी कभी एक पॉलिटिशियन की वजह से करना चाहती थीं सुसाइड! आज खुद उतरी राजनीति के मैदान में

जहर खाने के बाद हुई मशहूर:
सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस करना शुरू कर दिया। इस बीच उनके गाने काफी मशहूर हुए लेकिन एक गाने ने उन्हें जहर खाने पर मजबूर कर दिया। सपना का पहला गाना था ‘सॉलिड बॉडी’। इस बीच एक कार्यक्रम में सपना ने एक रागनी गाई, जिसने उन्हें विवादों में ला दिया। इस रागनी में उन्होंने जातिसूचक शब्द बोले थे। रागनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी। ये सब होने के बाद एक हरियाणवी म्यूजिक कंपनी ने सपना से नाता तोड़ लिया था। सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की। फेसबुक पर सपना चौधरी के खिलाफ काफी कुछ लिखा गया। इन सबसे आहत होकर सपना ने जहर खा लिया। हालांकि, सपना की जान बच गई। इसके बाद से वह ज्यादा पॉपुलर हो गईं। सपना अब सुपरस्टार बन चुकी हैं। उनका डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ आती है।

Home / Entertainment / Tollywood / कभी पॉलिटिक्स की वजह से ही सपना ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, अब खुद उतरी राजनीति के मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो