29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना के जी का जंजाल बना हरियाणवी गाना ‘हट जा ताऊ’, सिंगर ने भेजा 7 करोड़ का लीगल नोटिस

हरियाणा के सोनीपत जिले, गोहाना के गांव धुराना के रहने वाले हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 20, 2018

sapna choudhary

sapna choudhary

अभी अपने पहले गाने हट जा ताऊ से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में कदम रखा ही था और ये लीजिए उनका करियर खतरे में आ गया। जी हां खबर है कि सपना चौधरी एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ पाछे नै' को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

हरियाणा के सोनीपत जिले, गोहाना के गांव धुराना के रहने वाले हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस एडवोकेट मोमीन मलिक के जरिए भेजा गया है। इस नोटिस में फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, सिंगर सुनिधि चौहान, डांसर सपना चौधरी समेत करीब 16 लोगों के नाम शामिल हैं। मामला 'हट जा ताऊ पाछे नै' गाने के कॉपीराइट का है।

जिन लोगों को पता नहीं है उन्हें बता दें की सपना ने अपने करियर की शुरुवात काफी कम उम्र में शुरु कर दी थी। सपना ने स्टेज को अपनी जिंदगी का सपना बना लिया था। सपना ने बताया की करीब 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने को करियर बना लिया था। वो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं। वह हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में कई लाइव शो किया करती हैं। उनके तमाम वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो चुकी हैं। इसी के साथ जब सपना ने बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया तो देखते ही देखते वे पूरे भारत की पसंद बन गई।

बता दें सपना चौधरी एक स्टेज शो के एक लाख से पांच लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। हाल में सपना चौधरी का एक नया गाना भी रिलीज हुआ है।अभी तक सपना स्‍टैज शो में डांस करती नजर आई थी लेकिन यह गाना उनकी नई एलबम का है। इसके अलावा वे अभी तक बॅालीवुड स्टार अभय देओल की फिल्‍म से लेकर भोजपुरी फिल्‍म में डांस करने तक कई प्रोजेक्‍ट्स का हिस्‍सा बन चुकी हैं।