1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samantha Akkineni photos : सामंथा अक्कीनेनी हॉट अदाओं से बनाती हैं सबको दिवाना

Samantha Akkineni ने साउथ ही नहीं बल्कि हिन्दी भाषी दर्शकों को भी अपनी हॉट एवं बिंदास अदाओं से दीवाना बनाया हुआ है। हम आपके लिए लाये है Samantha Akkineni के HD और HQ Quality के Images और Photos

4 min read
Google source verification
samantha_akkineni_pictures.png

मुंबई। साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी न केवल साउथ में बल्कि हिन्दी बेल्ट में भी पसंद की जाती हैं। सामंथा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से 2017 में शादी की है। इंस्टाग्राम पर भी वह बेहद पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स ने कई फैन पेज भी बना रखें हैं, जहां उनके बारे में हर अपडेट शेयर होती है। एक्ट्रेस को साड़ी और अन्य ट्रेडिशनल ड्रेसेस के अलावा मॉडर्न वियर कैरी करना पसंद है। सामंथा अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

सामंथा जल्द ही फिल्म 'शाकुंतलम' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 से डिजिटल डेब्यू करेंगी।

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का हॉट लुक

सामंथा अक्कीनेनी इस फोटो में पीठ करके खड़ी दिखाई दे रही हैं। बिकिनी पहने समांथा का ये हॉट लुक काफी वायरल हुआ था। (Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का बिंदास लुक

एक्ट्रेस समांथा जो भी आउटफिट पहनें, उसमें बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इस शॉर्ट में वे जलवे बिखरती नजर आ रही हैं।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/ )

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का कातिलाना लुक

सामंथा अक्कीनेनी इस डिजाइनर वियर में खुद को इसी अंदाज में पेश किया कि देखने वालों के होश उड़ गए। मॉडर्न और ट्रेडिशनल वियर में वे हॉट लग रही हैं। (Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का बोल्ड लुक

चेयर पर बोल्ड अंदाज और कपड़ों में बैठी समांथा से नजरें हटाना मुश्किल है। उनके इस अंदाज पर फैंस ने खूब लाइक दिए। (Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

यह भी पढ़ें : नागार्जुन की बहु समांथा ने 40 दिन तक मनाया था हनीमून, बेडरूम सीक्रेट पर दिया ये बोल्ड बयान

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का दिलकश अंदाज

सामंथा अक्कीनेनी की इंस्टाग्राम पर ये सबसे पुरानी फोटोज में से एक है। इस फोटो पर फैंस ने एक्ट्रेस को खूब तारीफें दी थीं।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का गार्जियस लुक

सामंथा अक्कीनेनी इस फोटोशूट में गार्जियस लग रही हैं। उनकी फोटोज चाहे जैसे आउटफिट में हो, वह उन्हें अपनी अदाओं से खास बना ही देती हैं। (Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का हॉट एंड बोल्ड लुक

सामंथा अक्कीनेनी इस फोटोशूट में बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही हैं। उनकी इन फोटोज को आज भी बार-बार शेयर किया जाता है।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड से कम नहीं साउथ की ये एक्ट्रेसेस, कैटरीना-जैकलीन को देती है कड़ी टक्कर

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का वाइट ड्रेस में

सामंथा अक्कीनेनी के पसंदीदा रंगों में से एक है वाइट। इस आउटफिट में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का जबरदस्त लुक

इस फोटोशूट में सामंथा अक्कीनेनी अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। उनके इस लुक से नजरें हटाना मुश्किल है।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)

सामंथा अक्कीनेनी ( Samantha Akkineni ) का बॉथटब फोटोशूट

सामंथा इस फोटोशूट में ब्राइडल वियर पहन कर बॉथटब में फोटोज क्लिक करवा रही हैं। ये फोटो काफी वायरल हुआ था।
(Photo Credit: Instagram/samantharuthprabhuoffl/)