28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरभजन सिंह और इरफान पठान बने एक्टर्स, मिली पहली मूवी, होगा धमाकेदार एक्शन

इरफान पठान ( Irfan Pathan ) की डेब्यू मूवी का नाम 'चियान विक्रम 58' ( ChiyaanVikram 58 ) बताया जा रहा है। हालांकि नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) भी तमिल मूवी में डेब्यू करने जा रहे हैं। 'डिक्कीलूना'( Dikkiloona ) टाइटल की इस मूवी में सनथानम भी लीड स्टार के तौर पर दिखेंगे।

2 min read
Google source verification
हरभजन सिंह और इरफान पठान बने एक्टर्स, मिली पहली मूवी, होगा धमाकेदार एक्शन

हरभजन सिंह और इरफान पठान बने एक्टर्स, मिली पहली मूवी, होगा धमाकेदार एक्शन

मुुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh ) और इरफान पठान ( Irfan Pathan ) अब अपनी नई पारियां शुरू करने जा रहे हैं। दोनों क्रिकेटर्स अब मूवीज में हाथ आजमाएंगे। इनकी पहली तमिल मूवीज के नाम और इनसे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।

इरफान पठान की डेब्यू मूवी का नाम 'चियान विक्रम 58' ( ChiyaanVikram58 ) बताया जा रहा है। हालांकि नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस मूवी का निर्देशन साउथ के अजय गनानामुथु करेंगे। अजय ने ट्विट कर जानकारी दी है कि इरफान पठान का नया अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये एक एक्शन मूवी होगी।

मूवी के प्रोड्यूसर ने भी इरफान को डेब्यू मूवी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इरफान पठान ने ट्विटर पर विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नया काम, नई चुनौती, आगे इसपर नजर।'

इस मूवी का म्यूजिक ए आर रहमान ने तैयार किया है। मूवी की शूटिंग देशभर के कई स्थानों पर जल्द शुरू की जाएगी। वहीं, हरभजन सिंह भी तमिल मूवी में डेब्यू करने जा रहे हैं।

'डिक्कीलूना' ( Dikkiloona ) टाइटल की इस मूवी में सनथानम भी लीड स्टार के तौर पर दिखेंगे। मूवी का निर्देशन कार्तिक योगी ने किया है जबकि केजेआर स्टूडियो और सोल्जर्स फैक्ट्री ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। सिंह ने ट्वीट किया, 'तमिल सिनेमा के साथ मेरा परिचय, टीम को धन्यवाद। ये ऐसे रिश्ते हैं जो शब्दों में नहीं बयां किए जा सकते।'