28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian 2 के लिए कमल हासन को मिली बजट की 60 फीसदी फीस, जानिए बाकी की स्टारकास्ट को क्या मिला

Indian 2: 'इंडियन-2' रिलीज हो चुकी है, यहां जानिए कमल हासन सहित इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस दी गई है।

2 min read
Google source verification
Indian 2 Star Cast Fee Including Kamal Hassan And Shankar Hindutanni2 Budget Box Office Collection

Indian 2 Star Cast Fee: साउथ इंडियन स्टार कमल हासन 'कल्कि 2898 एडी' में धमाल मचाने के बाद फिर से बड़े पर्दे पर आ गए हैं। उनकी फिल्म ‘इंडियन 2‘ रिलीज हो गई है। इसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है।

इंडियन-2 का बजट और पहले दिन की कमाई

ये 1996 में आई मूवी इंडियन का सीक्वेल है। इतने सालों बाद फिर से कमल हासन और शंकर साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। इसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की। कमल हासन के अलावा मूवी में सिद्धार्थ और रकुलप्रीत भी अहम रोल में हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि 'इंडियन-2' के लिए कमल हासन सहित इसकी स्टारकास्ट को कितने रुपये बतौर फीस दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन को छोड़ बॉलीवुड के इस खान के साथ फिल्म बनाएंगे एटली, ‘जवान’ से भी तगड़ी होगी मूवी

1. कमल हासन (Kamal Hassan)

सुपरस्टार कमल हासन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार हैं। उनके पास करीब 450 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इस फिल्म में वो पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के रोल में हैं। उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। ये मूवी का लगभग 60 फीसदी है।

2. सिद्धार्थ (Siddharth)

फेमस साउथ इंडियन स्टार सिद्धार्थ भी हिंदुस्तानी-2 में अहम रोल निभा रहे हैं। इस मूवी के लिए उनको 4 करोड़ रुपये का चेक दिया गया है।

3. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की साउथ में भी डिमांड है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 2 करोड़ वसूले हैं। लीड स्टार के आगे ये फीस बहुत कम है।

यह भी पढ़ें: Maharaj फेम शालिनी पांडे ने किया खुलासा, मैनेजर ने उठाया फायदा, बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार

4. शंकर (Shankar)

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मशहूर निर्देशक शंकर। इसके लिए फिल्ममेकर्स ने डायरेक्टर को काफी मोटी रकम दी है। बताया जा रहा है कि उनकी फीस 50 करोड़ रुपये है।