
Jailer BO Collection Day 12: सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म से रजनीकांत ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है और फैंस अपने थलाइवा और उनकी फिल्म का जमकर जश्न मना रहे हैं। ‘जेलर’ ने ग्लोबली 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म 300 करोड़ पार करने से इंचभर दूर है। चलिए यहां जानते हैं ‘जेलर’ ने रिलीज के 12वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
रजनीकांत की फिल्म का 12वें दिन इतना रहा कलेक्शन
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेलर’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 7 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘जेलर’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 288.60 करोड़ रुपए हो गई है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते ही 235 करोड़ 85 लाख का बिजनेस कर लिया था। दूसरे हफ्ते फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन 10 करोड़ 5 लाख रुपए और शनिवार का 16 करोड़ 25 लाख रुपए रहा। जबकि रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ 7 लाख की ताबड़तोड़ कमाई की।
जेलर 300 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर
जेलर बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है इसी के साथ ये फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर रह गई है। इतना ही नहीं रजनीकांत स्टारर ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है।
Published on:
22 Aug 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
