30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jailer BO Collection Day 10: रजनीकांत की जेलर निकली Gadar 2 से आगे, थलाइवा ने की सनी की सुनामी शांत

Jailer BO Collection Day 10: गदर 2 की जबरदस्त कमाई के बीच थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर जल्द 500 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
jailer.jpg

जेलर इन दिनों सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है

Jailer BO Collection Day 10: सुपरस्टार रजनीकांत सर की फ़िल्म जेलर आज अपने दूसरे हफ्ते में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी भी कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म जेलर के 10 दिनों के इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगी कि ये फ़िल्म अब तक टोटल कितने करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है तो जेलर फ़िल्म ने दूसरे हफ्ते में जिस तरह की दमदार कमाई की है तो आईये जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर ने 10वें दिन यानी शनिवार को 18 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म का कलेक्शन 263.90 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो जेलर 500 करोड़ का आंकड़ा आज हासिल कर ही लेगी। क्योंकि 452 करोड़ फिल्म पहले ही कमा चुकी है।

पूरे कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ और नौंवे दिन 10.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें पहले हफ्ते की कमाई 235.85 है।