
bhojpuri actor nirahua
आज बॉलवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film Industry) की पॉपुलेरिटी भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यही नहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अजय देवगन, जया बच्चन जैसे कई बड़े स्टार्स तक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं अब पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस जसविंदर कौर उर्फ जैज सोढ़ी (Jazz Sodhi) भी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं। जैज सोढ़ी भोजपुरी सिनेमा में जुबलीस्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua)संग काम करने जा रही हैं।
जैज और निरहुआ यशी फिल्म्ज प्रेजेंट्स और ओसीए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' (Aaye Ham Baraati Baraat Le ke) में नजर आने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म का निर्देशन विशाल वर्मा व निर्माण संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर मिलकर कर रहे हैं।
फिल्म 'आये हम बाराती बारात लेके' की शूटिंग की बात करें तो इसकी शूटिंग इन दिनों मथुरा में चल रही है। बता दें कि जसविंदर कौर को पंजाबी और बॉलीवुड की टेलीविजन इंडस्ट्री जैज सोढ़ी के नाम से जानती है। इससे पहले वह पंजाबी फिल्म 'मै तेरी तू मेरा' से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद वह पंजाबी फिल्म 'फैमिली 420 वन्स अगेन' में नजर आई थीं।
Published on:
04 Mar 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
