28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना किसी VIP ट्रीटमेंट के लाइन में खड़े होकर इन साउथ सुपरस्टार्स ने डाला अपना वोट, तस्वीरें आईं सामने

वोट डालने के साथ ही इन स्टार्स ने आम जन को वोट डालने के लिए जागरुक भी किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
Chiranjeevi Ramcharan Teja

Chiranjeevi Ramcharan Teja

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल आज यानी 11 अप्रेल को बज चुका है। 11 अप्रेल को पहले चरण के मतदान के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। आम जनता के साथ अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करने सुपरस्टार्स भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें हैदराबाद से सामने आई हैं। इन तस्वीरों में साउथ के कई सुपरस्टारर्स आम जना की तरह ही बिना किसी वीआईपी ट्रीटमेंट के लाइन में खड़े होकर अपना वोट दिया।

Jr NTR " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/11/south_stars2_4411967-m.jpg">

साउथ के सपुरस्टार जूनियर एनटीआर आपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उनकी जो तस्वीर सामने आई है उसमें वह लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं एनटीआर के अलावा साउथ के स्टार चिरंजीवी और रामचरण भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे।

Ramcharan Teja with family" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/11/south_stars3_4411967-m.jpg">

वोट डालने के साथ ही उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इन तस्वीरों में उनका परिवार भी नजर आ रहा है। रामचरण के साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंची। वोट डालने के साथ ही इन स्टार्स ने आम जन को वोट डालने के लिए जागरुक भी किया।