8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों के साथ-साथ राजनीति की राह पर निकलें Jr NTR? केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने रविवार रात हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की, जिसके बाद अटकले लगाई जा रही हैं कि वो भी फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले हैं?

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 22, 2022

Jr NTR  ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात

Jr NTR ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात

'RRR' जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) चर्चाओं में आ गए हैं और इसके पीछे की वजह है उनका रविवार रात हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करना। दोनों की मुलाकात शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नोवोटेल होटल में मुलाकात की, जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही अमित शाह और जूनियर एनटीआर ने भी इन फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। इन फोटो के सामने आने के बाद कई तरह की अटकलें तेज हो चली हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि जूनियर एनटीआर भी अपने दादा की तरह अब फिल्म सफर के साथ-साथ राजनीतिक सफर तय करने वाले हैं। जूनियर एनटीआर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक एनटी रामाराव एनटी रामाराव (NT Rama Rao) के पोते है। ऐसे में राज्य में चुनावों से पहले एक्टर का देश के गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले राजनीति से दूर रहने वाले एक्टर ने साल 2009 के आम चुनावों के दौरान TDP के लिए प्रचार किया था। इतना ही नहीं उनको कभी TDP नेताओं या पार्टी ऑफिस में भी नेताओं से मुलाकात करने नहीं दिखा गया।

यह भी पढ़ें: जब एक टाइम के खाने में काम चालती थीं Samantha Ruth, नहीं थे हायर एजुकेशन के पैसे लेकिन फिर भी किया था टॉप


जूनियर एनटीआर का ज्यादा तर फोकस अपनी फिल्मों पर और काम पर ही रहता है, लेकिन अमित शाह के साथ एक्टर की इस मुलाकात को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार रात अमित शाह रामोजी फिल्म सिटी (RFC) से होटल पहुंचे, जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात रात के खाने पर हुई। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया बैरन रामोजी राव से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच की इस बैठक के बारे में किसी के पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने फिल्म RRR में एक्टर के प्रदर्शन को पसंद करने के बाद मीटिंग का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें: Netflix पर जल्द आ रही हैं रूह कंपा देने वाली ये 6 Horror सीरीज और फिल्में, अब होगा असली डर से सामना!