scriptJr NTR Said That He will stop doing films if fans keep asking him about his next project | ऑस्कर विजेता जूनियर एनटीआर का बड़ा फैसला, कहा- फिल्में करना बंद कर दूंगा... | Patrika News

ऑस्कर विजेता जूनियर एनटीआर का बड़ा फैसला, कहा- फिल्में करना बंद कर दूंगा...

Published: Mar 20, 2023 05:33:24 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Jr NTR: जूनियर एनटीआर अक्सर खबरों में रहते हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मगर इसी बीच जूनियर एनटीआर ने एक चौंकाने वाली बात कह डाली है। उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि अब वो फिल्में साइन करना बंद कर देंगे।

Jr NTR Said That He will stop doing films if fans keep asking him about his next project
Jr NTR Said That He will stop doing films if fans keep asking him about his next project
Jr NTR: फिल्म 'आरआरआर' ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नटू' को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। इस फिल्म के कलाकारों की भी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद वतन लौटने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया है। इसी बीच एक्टर जूनियर एनटीआर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। जूनियर एनटीआर अक्सर खबरों में बने रहते हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर उन्होंने जो चौंकाने वाला खुलासा किया है शायद इससे उनके फैंस निराश हो जाएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.