जूनियर एनटीआर की NTR 30 का टाइटल हुआ तय, इस खास दिन पर मेकर्स करेंगे ऐलान
मुंबईPublished: May 18, 2023 12:05:10 pm
NTR 30 New Title : जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' का नया टाइटल मेकर्स ने तय कर लिया है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाने वाली है। हालांकि NTR 30 के टाइटल को अनांउस करने के लिए मेकर्स ने एक खास दिन को चुना है।
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) की जब से अनाउंसमेंट हुई है, उसके बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। इस फिल्म में Jr NTR के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी दिखाई देंगे। फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग फिलहाल शुरू हो चुकी है। जिसके बाद से ही इसे लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। अब खबर है कि जूनियर एनटीआर की इस अनटाइटल्ड फिल्म NTR 30 का टाइटल फाइनली तय कर लिया गया है।