
नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन सबसे स्टाइलिश अभिनेताओं में शामिल है। साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड दर्शक भी अल्लू अर्जुन की फिल्मों के दीवाने हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' में व्यस्त हैं। उनकी इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग की जरूरत है जिसके वह काजल अग्रवाल के नाम पर अड़ गए हैं।
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए अलु अर्जुन के पिता और उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर अलु अरविंद (Allu Arvind) ने बताया कि फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' में एक आइटम नंबर होना है। जिसके लिए फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास एंकर अनसूया भारद्वाज या रश्मि को कास्ट करना चाहते हैं लेकिन अल्लू अर्जुन ये आइटम नंबर काजल अग्रवाल से करवाना चाहते हैं।
वहीं इस सॉन्ग के लिए काजल ने एक करोड़ की मांग की है बावजूद इसके अलु उन्हें ही कास्ट करना चाहते हैं। ऐसा करने की वजह तो उन्हें ही पता होगी लेकिन निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास को ये रकम कॉफी ज्यादा लग रही है। अब ये तो आना वाला वक्त ही बताएगा की ये सॉन्ग काजल करती हैं या फिर और।
Published on:
21 Nov 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
