
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2: प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई की, जिसके बाद अब दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडी' ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु लैंग्वेज में की। फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। आइए जानते हैं फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में।
नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 54 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 एडी' ने लगभग 150 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस कर लिया है। वहीं, वीकेंड पर फिल्म से बेहतर कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर मचाया 'कल्कि 2898 एडी' ने तूफान, पहले दिन ही तोड़ा रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे में कितनी की कमाई
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की बंपर ओपनिंग और दूसरे दिन की कमाई ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे भी शानदार कमाई करेगी तो जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
Published on:
29 Jun 2024 01:05 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
