28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalki 2898 AD Update: प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई देंगे ये स्टार्स, कंफर्म हुई स्टारकास्ट

Kalki 2898 AD Update: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। इस फिल्म में कई पॉपुलर स्टार्स एक्टर प्रभास के साथ दिखाई देने वाले हैं। आइए डालते हैं नजर स्टार्स की इस लिस्ट पर।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

May 20, 2024

Kalki 2898 AD Update

Kalki 2898 AD Update: साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का इंतजार उनके फैन्स लंबे समय कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर समय-समय पर अपडेट्स सामने आते रहते हैं। फिल्म में लीड रोल में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी नजर आएंगे। इसके बाद अब उन स्टार्स के नाम भी कंफर्म हो गए हैं, जिनका फिल्म में कैमियो होने वाला है।

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कैमियो करेंगे ये स्टार्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और नानी का कैमियो होगा। इसके साथ ही कमल हासन भी फिल्म में कैमियो करेंगे, जिसमें वो 20 मिनट के लिए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही इन नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD की राह पर चले Indian 2 मेकर्स, बना डाला ये तगड़ा प्लान, पक्का होगी हिट

पहली बार बनेगी दीपिका-प्रभास की जोड़ी

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म से दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हासन तक का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसे देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ गई है। कल्कि 2898 AD’ इंडिया की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है, जो साइंस फिक्शन है। यह फिल्म इसी साल 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।