7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kamal Haasan-Sarika के तलाक के बाद क्यों बेटियों ने मां के साथ रहने से कर दिया था इंकार?

साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। कमल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कहा जाता है कि जब कमल और सारिका (Sarika) का तलाक हुआ था तब उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) को काफी खुशी हुई थी।

2 min read
Google source verification
Kamal Haasan Birthday

Kamal Haasan Birthday

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री और फैंस के दिलों पर राज करने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। कमल हासन ने अपने लंबे करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है, लेकिन कमल हमेशा से ही अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहे। वैसे तो कमल हासन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सारिका (Sarika) से साल 1988 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां श्रुति हासन (Shruti Haasan) और अक्षरा हासन (Akshara Haasan) हैं। हालांकि, दोनों का रिश्ता कुछ खास चल नहीं पाया।


तलाक के बाद बेटियों ने मां रहने से कर दिया था इंकार

भले ही कमल हासन और सारिका अलग हो गए लेकिन श्रुति और अक्षरा को माता-पिता का प्यार आज भी बराबर मिल रहा है। कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने खुद अपने माता-पिता के तलाक पर बात की थी। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो अपनी मां के साथ क्यों नहीं रहती? श्रुति ने बताया था कि 'वे उनके तलाक पर खुश थीं, क्योंकि अगर दो लोग एक साथ नहीं रह पा रहे हैं तो उन्हें जबरदस्ती ऐसा करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए'।

यह भी पढ़ें: क्या Sridevi की असली बेटी हैं Janhvi Kapoor? आखिर क्यों कर रहा ट्रेंड

वर्क फ्रंट की बात

बता दें कि सारिका जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आने वाली हैं। वहीं इसी साल कमल हासन की फल्म 'विक्रम' (Vikram) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन किया था। उनकी फिल्म कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! कपूर खानदान में गुंडी किलकारी, Alia Bhatt ने दिया बेटी को जन्म