
Kamal Hassan Birthday Actor Flop In Plitics
'चाची 420' और 'सदमा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) ने अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई टॉप एक्ट्रेस के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। कमल हासन 7 नवंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। कमल ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। हाल में उनकी फिल्म 'विक्रम' (Vikarm) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब बाकी कई स्टार्स की तरह कमल हासन के दिमाग में भी राजनीति की दुनिया में कमद रखने की घून सवार हो गई थी, जिसके लिए उन्होंने अपना एक खास संगठन भी बनाया था, जो लोगों की परेशानियों को सुना करता था।
कमल की चुनावी महत्वाकांक्षाए थी कुछ ऐसीं
उन्होंने कहा था कि 'चाहे ये कितना भी धीरे क्यों ना हो? मैं वादा करता हूं कि मैं बदलाव की प्रक्रिया शुरू करूंगा'। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 'या तो मुझे वोट न दें या दें तो सत्ता से बेदखल करने के लिए पांच साल तक इंतजार न करें।अगर मैं काम न कर पाऊं तो मुझे तुरंत सत्ता से हटा दें'। उन्होंने कहा था कि 'वो जानते हैं कि राजनीति में काफी भ्रष्टाचार है, जिसका खत्म करना ही होगा'।
यह भी पढ़ें: जब अपने लंबे बालों का Anushka Shetty ने करवा लिया था ऐसा हाल!
राजनीति से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते थे एक्टर
उन्होंने इंटरव्यू में अपनी बातों को स्पष्ट करने के लिए ये भी कहा था कि 'या तो मैं जाऊंगा या राजनीति से भ्रष्टाचार। दोनों एक साथ नहीं रह सकते'। उनका ये इंटरव्यू काफी वायरल भी हुआ था। साथ ही उनकी काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन आज के समय में अगर देखा जाए तो कमल राजनीति की दुनिया से खुद ही गायब से नजर आते हैं। हालांकि, वो आज भी राजनिती में सक्रिय हैं, लेकिन उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर ही बरकरार है।
ऐसे स्टार हैं कमल हासन
कमल हासन एक ऐसे भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने तमिल सिनेमा से लेकर तेलुगु, मलयालम, हिंदी सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। कमल ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित पुरस्कार जीते हैं जो अब तक के किसी भी एक्टर्स द्वारा जीते गए में से दूसरा सबसे ज्यादा है। साथ ही उन्होंने उन्नीस फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं। उनको आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान एक्टर के तौर पर जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Sapna Chaudhary को जाना होगा जेल? कोर्ट ने तय किए आरोप, ये है पूरा मामला
Updated on:
05 Nov 2022 03:58 pm
Published on:
05 Nov 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
