
kamal hasan
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के यूनिक एक्टर कमल हासन इन दिनों राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। कमल हासन एक बेहतरीन एक्टर हैं। हाल ही में श्रीदेवी के अचानक हुए निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया। कमल हासन ने भी हाल में एक लाइव चैट के दौरान कमल हसन ने श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। उन्होंने उनके साथ अपने अनोखे रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया।
श्रीदेवी मेरी बहन जैसी थीं- कमल हासन:
कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी मेरे लिए बहुत खास थीं। उनके जाने का मुझे बहुत दुख है। उनके निधन से ऐसा लगा जैसे मैंने अपने किसी बहुत खास को खो दिया। उनकी कमी को मेरे जीवन में कोई नहीं भर सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ फिल्मी पर्दे पर भले ही रोमांस किया हो, लेकिन वो मेरी बहन जैसी थीं। कमल हासन और श्रीदेवी ने एक साथ 27 फिल्मों में काम किया।
श्रीदेवी मेरी क्लासमेट थीं:
कमल हासन ने बातया कि जब श्रीदेवी जब करीब 16 साल की थीं तब वो उनसे मिले थे। हम एक ही स्कूल में पढ़े। मैं समझता हूं कि हम क्लासमेट की तरह हैं। ऐसा लगता है मानों जैसे हम एक ही घर से आए थे।
कमल हासन ने गाया 'सदमा' फिल्म का गाना:
लाइव चैट में कमल हासन ने फिल्म 'सदमा' का पॉपुलर सॉन्ग 'सुरमई अंखियों में' भी गाया। ये गाना उन्होंने श्रीदेवी को याद कर गाया। बता दें, इस मूवी में श्रीदेवी और कमल हासन की कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता था। इस पॉपुलर फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि सदमा का रीमेक करना आसान था। क्योंकि हम तमिल में पहले इसे कर चुके थे। ये फिल्म मेरे जीवन के काफी करीब है।
टेक्नीशियन के तौर पर किया करियर शुरुआत:
कमल हासन ने बताया कि उन्होंने एक्टर नहीं बल्कि टेक्नीशियन के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्टिंग लाइन में आए। लेकिन मैं हमेशा से एक लेखक बनना चाहता था। बाद में मैंने फिल्मों में काम करने के अलावा फिल्मों को प्रोड्यूस करने की भी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा, मैंने अपनी पहली 100 फिल्में 10 साल में की। लेकिन बाद में 40 साल में 200 फिल्में भी नहीं कर पाया क्योंकि मैं ज्यादा जिम्मेदारी लेता चला गया।
राजनीति को गंभीरता से लेना चाहते हैं- हासन
फिल्मों मे काम करने की बात पर कमल हासन ने कहा कि वो अब अपना पूरा ध्यान राजनीति में देना चाहते हैं। वह राजनीति में पूरी गंभीरता के साथ आए हैं। फिलहाल उन्होंने फिल्मों में काम करने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया।
Published on:
10 Mar 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
