
Kanguva Box Office Collection Day 1
Kanguva Box Office Collection Day 1: फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का क्रेज देखा माना जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 'कंगुवा' का ओपनिंग का हाल बेहाल रहा। फिल्म में एक्टर सूर्या लीड रोड में है उनके फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। फिल्म में बॉबी देओल एक खूंखार विलेन बने हैं, जब उनका फर्स्ट लुक सामने आया था उस समय माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी, पर ऐसा हुआ नहीं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 'कंगुवा' का जो बज बना हुआ था वह पहले दिन ओपनिंग पर देखने को नहीं मिला। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से भी मात खा गई।
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 'कंगुवा' के ट्रेलर और पोस्टर देख फैंस काफी एक्साइटेड थे जो शायद उन्हें इस फिल्म में चाहिए था वो मिला नहीं। फिल्म ‘कंगुवा’ दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। 'कंगुवा' ने पहले दिन यानी 14 नवंबर गुरुवार को 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर और फिल्मों की बात करें तो भूल भुलैया 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ का महाकाय कलेक्शन किया था। फिल्म को 14 दिन हो गए हैं और लगातार ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 'कंगुवा' वीकेंड पर शानदार कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म 'कंगुवा' को डायरेक्टर शिवा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म तमिल भाषा के मशहूर तमिल नोवल वेल परी पर आधारित है। वेल परी में एक ऐसे महान योद्धा की कहानी है, जिसने कभी चोल, चेर और पांड्या के सामने हार नहीं मानी थी और 'कंगुवा' में सूर्या उसी वीर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म आगे क्या और कैसा कलेक्शन करती है।
Published on:
15 Nov 2024 08:23 am

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
