
Kantara and KGF stars Yash, Ashwini Puneeth Rajkumar, Rishab Shetty Meet Prime Minister Narendra Modi At Bangalore
'Kantara' and 'KGF' stars Meet PM Modi: साउथ सिनेमा की फिल्में और स्टार्स भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छाए हुए हैं। साल 2022 कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए वाकई लकी रहा है। पिछले साल 'केजीएफ 2' और 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। साथ ही इन फिल्मों ने दुनिया में कन्नड़ सिनेमा को पहचान भी दिलाई। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म 'कांतारा' की तारीफ की थी। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। दरअसल, पीएम मोदी येलहंका के एयर स्टेशन पर एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु में हैं। पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री के साथ साउथ स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
फिल्मों सितारों से पीएम ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने यश के अलावा कंतारा फिल्म के एक्टर, डायरेक्टरऋषभ शेट्टी, अश्विनी पुनीत राजकुमार और विजय किरागंदूर से भी मुलाकात की। ये मुलाकात बेंगलुरु के राजभवन में हुई। 'कंतारा', 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले होम्बले प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है।
होम्बले प्रोडक्शंस ने शेयर की तस्वीरें
होम्बले प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "प्रेरणादायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात। इस दौरान हमने नए भारत और प्रगतिशील कर्नाटक को आकार देने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की भूमिका पर चर्चा की। हमें #बिल्डिंगएबेटरइंडिया में योगदान करने पर गर्व है। आपका दूरदर्शी नेतृत्व हमें प्रेरित करता है। आपका समर्थन हमारे लिए दुनिया है।"
पीएम मोदी ने फिल्मी सितारों से इस विषय पर की चर्चा
जानकारी के अनुसार, इन स्टार्स ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, राज्य में सिनेमाघरों की संख्या, फिल्मों के प्रभाव और अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म इंडस्ट्री ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को काफी बढ़ावा दिया है।
यह भी पढ़ें: 'कांतारा 2' में दिखेंगी उर्वशी रौतेला! ऋषभ शेट्टी के साथ वायरल हो रही तस्वीर
फिल्मों में महिलाओं को दी गई प्राथमिकता की पीएम मोदी ने की सराहना
पीएम मोदी ने विशेष रूप से सराहना की कि कैसे दक्षिणी राज्यों में इंडस्ट्री ने महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने और फिल्मों में महिला पात्रों को प्राथमिकता देने के लिए दक्षिणी सिनेमा के प्रयासों की भी सराहना की। अब पीएम मोदी के साथ हुई इन कलाकारों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जल्द पर्दे पर आएंगी होम्बले प्रोडक्शंस की ये फिल्में
बता दें, होम्बले प्रोडक्शंस ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि 'कांतारा' का प्रीक्वल आ रहा है और ऋषभ शेट्टी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं होम्बले फिल्म अपने एक और बड़े प्रोजेक्ट 'सालार' के साथ धूम मचाने को तैयार है, इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। खबर यह भी है कि 'केजीएफ 3' भी जल्द पर्दे पर आएगी।
यह भी पढ़ें: एक फिल्म से करोड़ो कमाते हैं KGF सुपरस्टार यश, फिर भी पिता चलाते हैं बस
Updated on:
14 Feb 2023 11:13 am
Published on:
13 Feb 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
