
मुंबई। खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। दोनों की गजब की फैन फॉलोइंग है। इनकी कई फिल्मों ने धमाल मचाया है। लेकिन अब दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
'उनका दुश्मन मेरा दुश्मन कैसे'
काजल राघवानी का कहना है कि खेसारी ने एक कार्यक्रम में उनके बारे में कहा कि वह उनको धोखा दे रही हैं। इसके बाद दोनों तल्ख बातें कर रहे हैं। काजल का कहना है कि दोनों के प्रोफेशनल रिलेशन हैं। इसमें धोखा देने वाली बात कहां से आ जाती है। वे कहती हैं कि अगर ऐसा होता कि मैंने उन्हें धोखा दिया तो क्या वो अपनी वाइफ को छोड़कर मुझसे शादी करने वाले हैं? एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि जैसे खेसारी किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करने को स्वतंत्र हैं, वैसे ही मैं भी। अब अगर, मैं किसी ऐसे एक्टर के साथ काम कर रही हूं जो उनका दुश्मन है तो मैं क्या करूं। उनके दुश्मन मेरे कैसे हो सकते हैं।
खेसारी लाल, काजल के साथ नहीं करेंगे काम
इससे पहले खेसारी ने भी ऐलान किया था कि वे अब काजल के साथ काम नहीं करेंगे। 'लिट्टी-चोखा' उन दोनों की आखिरी फिल्म होगी। एक सोशल मीडिया लाइव में खेसारी ने आरोप लगाए कि उन्हें भोजपुरी का सुशांत सिंह राजपूत बनाने की साजिशे की जा रही हैं। मैं इंडस्ट्री में सबको कांटों की तरह चुभने लगा हूं। क्योंकि मेरे गाने, फिल्में चलती हैं। पर कोई बात नहीं मैं कमजोर नहीं पडूंगा, सुशांत जैसा कुछ नहीं करुंगा। इतना मत सताओ कि कोई आत्महत्या ही कर ले।
'भगवान बनने की कोशिश न करें'
वहीं काजल ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि उन्हें फिल्मों से निकलवाने की बातें हो रही हैं। लेकिन मुझे लोग पसंद करते हैं। मेहनत करती हूं, कोई परोसता नहीं मुझे। भगवान बनने की कोशिश न करें। भगवान एक ही है। सच क्या है, कड़वी बातों की वजह क्या है, अभी तक इस पर संशय है। हम तो यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दोनों के बीच का टेंशन खत्म हो और फैंस उनकी जोड़ी के काम स्क्रीन पर देख सकें।
Published on:
19 Feb 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
