11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेसारी लाल यादव – Kajal Raghwani में तकरार, एक्ट्रेस बोलीं-मुंह खोला तो, सबकी बोलती बंद हो जाएगी

भोजपुरी इंडस्ट्री में नया बवाल, खेसारी लाल यादव और काजल में तकरार खेसारी ने कहा- काजल के साथ 'लिट्टी चोखा' होगी आखिरी फिल्म काजल का जवाब- भगवान बनने की कोशिश न करें, मैं मेहनती हूं

2 min read
Google source verification
kajal_and_khesari_lal.png

मुंबई। खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। दोनों की गजब की फैन फॉलोइंग है। इनकी कई फिल्मों ने धमाल मचाया है। लेकिन अब दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट टॉप और 44 हजार की चप्पलों में नजर आईं जान्हवी कपूर की बहन खुशी, फोटोज हुईं वायरल

'उनका दुश्मन मेरा दुश्मन कैसे'
काजल राघवानी का कहना है कि खेसारी ने एक कार्यक्रम में उनके बारे में कहा कि वह उनको धोखा दे रही हैं। इसके बाद दोनों तल्ख बातें कर रहे हैं। काजल का कहना है कि दोनों के प्रोफेशनल रिलेशन हैं। इसमें धोखा देने वाली बात कहां से आ जाती है। वे कहती हैं कि अगर ऐसा होता कि मैंने उन्हें धोखा दिया तो क्या वो अपनी वाइफ को छोड़कर मुझसे शादी करने वाले हैं? एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि जैसे खेसारी किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करने को स्वतंत्र हैं, वैसे ही मैं भी। अब अगर, मैं किसी ऐसे एक्टर के साथ काम कर रही हूं जो उनका दुश्मन है तो मैं क्या करूं। उनके दुश्मन मेरे कैसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : समंदर किनारे पति संग एक्ट्रेस के गजब के योगा पोज, लोग रह गए दंग, वायरल हो रहे फोटोज

खेसारी लाल, काजल के साथ नहीं करेंगे काम
इससे पहले खेसारी ने भी ऐलान किया था कि वे अब काजल के साथ काम नहीं करेंगे। 'लिट्टी-चोखा' उन दोनों की आखिरी फिल्म होगी। एक सोशल मीडिया लाइव में खेसारी ने आरोप लगाए कि उन्हें भोजपुरी का सुशांत सिंह राजपूत बनाने की साजिशे की जा रही हैं। मैं इंडस्ट्री में सबको कांटों की तरह चुभने लगा हूं। क्योंकि मेरे गाने, फिल्में चलती हैं। पर कोई बात नहीं मैं कमजोर नहीं पडूंगा, सुशांत जैसा कुछ नहीं करुंगा। इतना मत सताओ कि कोई आत्महत्या ही कर ले।

'भगवान बनने की कोशिश न करें'
वहीं काजल ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि उन्हें फिल्मों से निकलवाने की बातें हो रही हैं। लेकिन मुझे लोग पसंद करते हैं। मेहनत करती हूं, कोई परोसता नहीं मुझे। भगवान बनने की कोशिश न करें। भगवान एक ही है। सच क्या है, कड़वी बातों की वजह क्या है, अभी तक इस पर संशय है। हम तो यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दोनों के बीच का टेंशन खत्म हो और फैंस उनकी जोड़ी के काम स्क्रीन पर देख सकें।