
Sapna and Khesari lal yadav
हरियाण की मशहूर डांसर सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वहां से लौटने के बाद से उन्होंने कई हिंदी फिल्में और भोजपुरी फिल्में साइन की थी। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना2’ में आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं। इसके बाद तो उनके भोजपुरी गाने पर डांस वीडियो ऐसे वायरल हो रहे है जैसे बिजली प्रवाहित होती हो। वैसे इन दिनों उनका रुझान भोजपुरी की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। अब एक बार फिर से उनका भोजपुरी गाने डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें उनके साथ भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो
खेसारी लाल यादव और सपना के इस डांस के वीडियो को प्यारे एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर इसी साल फरवरी में अपलोड किया गया था। अब तक इस वीडियो को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। अगर वीडियो में डांस की बात करें तो पहले खेसारी इवेंट ऑर्गेनाइजर कहते हुए दिखते है कि वह भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी को ले आए इसी के बाद सपना खेसारी के पीछे से आती हैं और हूटिंग शुरु हो जाती है। फिर दोनों में हंसी मजाक होता है और गानेा बजना शुरु हो जाता है तो दोनों एक साथ स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाने लगते हैं। वहां पर मौजूद भीड़ खूब हल्ला मचाती है मानो की वो तुरंत स्टेज पर चले आएंगे और जमकर नाचेंगे। फिलहाल, ऐसी हूटिंग हो भी क्यूं ना दोनों की फैन फॉलोइंग है जो इतनी।
‘बैरी कंगना2’ में थी स्पेशल अपीयरेंस
जैसा कि आप सभी जानते है कि सपना हाल ही में रवि किशन की रिलीज हुई फिल्म ‘बैरी कंगना2’ में आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक गाने 'मेरे सामने आके' पर अपनी स्पेशल अपीयरेंस दी थी। फिल्म ‘बैरी कंगना2’ आरएसवीपी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी। फिल्म की कहानी तंत्र विद्या और पुरानी मान्यताओं पर आधारित थी। बता दें कि इस मूवी का पहला पार्ट पहले ही आ चुका है इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया था। उसी जर्ज पर अब ये फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।
Published on:
07 Aug 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
