
नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों का कॉमेडी किंग खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गानों को लेकर अक्सर सप्रखियों में बने रहते हैं। खेसारी की जोड़ी सबसे ज्यादा अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ जमती है. जिस फिल्म का गाने में ये दोनों नजर आ जाते हैं उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है लेकिन इन दिनों खेसारी काजल राघवानी के बजाय इस नई एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे हैं।
दरअसल, खेसारी एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।इस गाने में खेसारी एक नई हीरोइन के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं।इस गाने का नाम है 'बहियां हमार तकिया तोहार’। खेसारी इस गाने में काजल के वजाय भोजपुरी एक्ट्रेस शीतल अहिरराव के संग रोमांस कर रहे हैं। उनका ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा और इसके व्यूज लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस गानों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। गाने की बात करें तो इसे खेसारी के साथ इंदु सोनाली ने गाया है.
बताते चलें भोजपुरी स्टार्स खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. उनकी भोजपुरी फिल्में (Bhojpuri Films) आते ही हिट हो जाती है. वहीं उनके गाने तो आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते दिख जाते हैं. एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनो अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म भाग खेसारी भाग में व्य्सत हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का टे्रलर भी रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का जबरदस्त अवतार देखने को मिलने वाला है।
Published on:
20 Oct 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
