9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kubera: इस दिन आएगा रश्मिका मंदाना और धनुष की ‘कुबेर’ का टीजर, हो गया कंफर्म

Kubera Teaser: धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना स्टारर कुबेर के टीजर की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
kubera teaser release date Starring dhanush rashmika mandanna and nagarjuna

Kubera Teaser: साउथ इंडियन स्टार धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना स्टारर कुबेर के टीजर की रिलीज डेट आ गई है। इसका टीजर 15 नवंबर को रिलीज होगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म कुबेर के निर्माताओं ने फिल्म के टीज़र की रिलीज़ तिथि की घोषणा की है। कुबेर का टीज़र 15 नवंबर को रिलीज़ होगा।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के बचाव में आई सिमी ग्रेवाल, निमरत कौर संग अफेयर की अफवाहों पर फूटा गुस्सा

कुबेर स्टारकास्ट

कुबेर ने अपनी प्रारंभिक घोषणा के बाद से ही अपने भव्य पैमाने, शक्तिशाली कथानक और शानदार कलाकारों की बदौलत काफी उत्साह पैदा किया है। भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं की विशेषता वाली कुबेर में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar Update: हाई सिक्योरिटी के साथ हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, इस महल में करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग

कुबेर डायरेक्टर

शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित फिल्म कुबेर को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म के गाने शूट होने के साथ ही फिल्म पूरी होने वाली है, जो प्रोडक्शन को पूरा करने से पहले का अंतिम चरण है। साथ ही पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है। फिल्म के प्रभाव को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद को शामिल किया गया है, जिन्हें एक सम्मोहक और भावपूर्ण साउंडट्रैक बनाने के लिए शामिल किया गया है।