
'लियो' गुरुवार को हिंदी, तेलुगु और तमिल में होगी रिलीज
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लिओ गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है फिल्म तीन भाषाओं तमिल,तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। ऐसे में लियो अपने पहले दिन की कमाई से शाहरुख खान की पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लियो की एडवांस बुकिंग ने पहले ही पठान और सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है बता दें ये एडवांस बुकिंग सिर्फ साउथ में ही शुरू हुई है और फिल्म का क्रेज अभी से ही देखा जा सकता है कि लियो की ओपनिंग काफी शानदार होने वाली है।
लियो की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड
'लियो' की साउथ में एडवांस बुकिंग के जरिए 13,69,212 टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की 10,81,091 टिकट्स बिकी थीं और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की 7,22,821 टिकट्स बेची गई थीं। यानी थलापति विजय ने एडवांस बुकिंग में 'पठान' और 'गदर 2' को पछाड़ दिया है।
लियो का पहले दिन का कलेक्शन होगा इतना...
विजय थलापति की 'लियो' के लिए साउथ में सुबह 4 बजे से पहला शो रखा जाना था। लेकिन, कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। ऐसे में फिल्म का पहला शो सुबह 7 बजे से रखा है। कहा जा रहा है कि 'लियो' पहले दिन वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ओपनिंग करेगी। अगर ऐसा हुआ तो 'लियो' शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को मात देने में कामयाब हो जाएगी, क्योंकि 'जवान' ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'लियो' साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी।
Published on:
18 Oct 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
