27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 7 Malayalam: इस लेस्बियन जोड़े की ‘बिग बॉस 7’ में एंट्री, परिवार के खिलाफ जाकर बने थे हमसफर

Bigg Boss 7: सलमान खान का बिग बॉस 19 जल्द टीवी पर दस्तक देने को तैयार है। इस बीच मलयालम का बिग बॉस 7 भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में एक लेस्बियन कपल की चर्चाएं काफी हो रही है।

2 min read
Google source verification
Lesbian couple to enter Bigg Boss Malayalam 7

बिग बॉस मलयालम सीजन 7 हुआ शुरू

Bigg Boss 7: टीवी और ओटीटी पर सलमान खान का शो बिग बॉस 19 को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो का टीजर आउट हो चुका है जिसमें ये बताया गया था कि ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्‍टार दोनों पर प्रसारित किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का मलयालम में बिग बॉस 7 ने दस्तक दे दी है। शो में एक लेस्बियन कपल की एंट्री से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

मलयालम बिग बॉस 7 में नजर आ रहे ये लेस्बियन कपल (bigg boss malayalam season 7)

मलयालम भाषा भी अपना खुद का बिग बॉस शो लेकर आ गया है जिसके सीजन 7 को मोहनलाल होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें कई एक्टर्स और आम लोगों की शो में एंट्री हुई है पर जिस लेस्बियन कपल ने हर किसी का ध्यान खींचा, वो हैं- अदीला और फातिमा।

बिग बॉस 7 में लेस्बियन कपल मचा रहा धूम (Bigg Boss Malayalam Lesbian Contestant)

बिग बॉस में अब लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा की लव स्टोरी काफी चर्चा में हैं। अदीला नसरीन और फातिमा नूरा ने अपने प्यार के खातिर सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि समाज से भी लड़ाई की। एक समय ऐसा आया था कि केरल का रहने वाला ये लेस्बियन कपल अपने रिश्ते को बचाने के लिए कोर्ट तक पहुंच गया था। उनकी इस लव स्टोरी ने पूरे देश को इंप्रेस किया था।

अदीला और फातिमा ने किया था कोर्ट में केस

अदीला और फातिमा की पहली मुलाकात साऊदी अरब में हुई थी, उसी समय उनकी दोस्ती हुई और 12वीं क्लास में पढ़ रहें कपल की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने परिवार को बताया तो वह उनके खिलाफ हो गए। इसके बाद कपल ने घर छोड़ दिया, लेकिन परिवार ने उन्हें ढूंढ निकाला। सभी रास्ते बंद होने के बाद कपल ने केरल हाई कोर्ट 'हैबियस कॉर्पस' में याचिका दायर की। साथ ही हाई कोर्ट ने दोनों से अकेले में बात की और उनके पक्ष में यह फैसला सुना दिया। अब कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी-अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।