9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांतारा’ के मेकर्स ने रिलीज किया Mahavatar Narsimha का टीजर, रिलीज डेट भी हुई फाइनल

Mahavatar Narsimha Teaser: ‘कांतारा’ के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने मकर संक्रांति के अवसर पर महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज किया है। इसकी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।

2 min read
Google source verification

Mahavatar Narsimha Teaser: सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ के मेकर्स की नई मूवी आ रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर उन्होंने एनीमेटेड सीरीज महावतार नरसिम्हा का टीजर जारी किया है। साथ ही में बताया है कि ये कब रिलीज होगी।

महावतार नरसिम्हा का टीजर

अपनी शानदार, रोमांचक और भव्य पोस्टर्स के साथ काफी चर्चा में है। महावतार नरसिंह भक्ति और उम्मीद की कहानी है, जो भक्त प्रह्लाद के माध्यम से सुनाई जाती है। इसके टीजर में दिखाया गया है कि भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में कैसे अवतरित होते हैं, बुराई का अंत करते हैं और मानवता को फिर से स्थापित करते हैं।

यह भी पढ़ें: Nagin की स्क्रिप्ट हुई लॉक, क्या श्रद्धा कपूर निभाएंगी निखिल द्विवेदी की मूवी में लीड रोल?

महावतार नरसिम्हा रिलीज डेट

महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये 3 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर रिलीज, लुक देख फैंस बोले- रिबेल इज बैक!

एनीमेटेड फिल्म

इसके मेकर्स का मानना है कि ये एक ऐसी कहानी है, जिसे सुनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि ये एक बहुत ही खास और अनोखी दुनिया है, ऐसे में मेकर्स ने तय किया कि इसे दिखाने के लिए एनीमेटेड फिल्म सबसे अच्छा तरीका होगा, ताकि इसकी हर बारीकी को सही तरीके से बिना किसी रुकावट के दिया जा सकें।

कंतारा की सफलता के बाद, ये होम्बले फिल्म्स का दूसरा प्रोजेक्ट होगा जो भारतीय संस्कृति के कुछ कम जाने जाने वाले पहलुओं को दिखाएगा। कंतारा के जरिए उन्होंने कोला त्योहार की अनसुनी कहानी को दुनिया के सामने रखा था। अब नरसिंह अवतार की स्टोरी दुनिया को बताने जा रहे हैं।