scriptमहेश बाबू- नम्रता ने बेटी के फेक अकाउंट बनाने पर जारी की चेतावनी | Mahesh babu wife namrata shirodkar warns sitar fake instagram account | Patrika News
टॉलीवुड

महेश बाबू- नम्रता ने बेटी के फेक अकाउंट बनाने पर जारी की चेतावनी

सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर एक्टर और उनकी पत्नी नम्रता ने चेतावनी दी है।
 

Feb 10, 2024 / 11:41 am

Kirti Soni

mahesh_babu_wife_namrata_shirodkar_warns_sitar_fake_instagram__account_creator.jpg
सुपरस्टार महेश बाबू उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से बेटी के फर्जी अकाउंट को लेकर चेतावनी दी है। नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशल स्टेटमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिसियल साइबर अपराध की जांच कर रहे हैं और फेक अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा।
नम्रता शिरोडकर ने अपने पोस्ट में जानकारी दी कि फेक यूजर सितारा बनकर बाकी के यूजर्स को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिंकशेयर कर रहा है। ये लिखते हुए पोस्ट के कैप्शन में अपनी बेटी का ऑफिसियल अकाउंट टैग किया है। फैंस को बताया कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम पर एकमात्र अकाउंट है। महेश बाबू की पत्नी नम्रता ने अपने फॉलोअर्स से यह भी अनुरोध किया के आधिकारिक अकाउंट के अलावा किसी अन्य अकाउंट पर भरोसा नहीं करें। ऑफिसियल फॉलोवर्स से सतर्क रहने और किसी भी फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।’

mahesh.jpg
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोशल मीडिया यूजर की महेश बाबू की बेटी के इस फर्जी अकाउंट पर नजर पड़ी और उसने इसके बारे में साइबर क्राइम अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / महेश बाबू- नम्रता ने बेटी के फेक अकाउंट बनाने पर जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो