सुपरस्टार महेश बाबू उनकी पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से बेटी के फर्जी अकाउंट को लेकर चेतावनी दी है। नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशल स्टेटमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिसियल साइबर अपराध की जांच कर रहे हैं और फेक अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा।
नम्रता शिरोडकर ने अपने पोस्ट में जानकारी दी कि फेक यूजर सितारा बनकर बाकी के यूजर्स को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिंकशेयर कर रहा है। ये लिखते हुए पोस्ट के कैप्शन में अपनी बेटी का ऑफिसियल अकाउंट टैग किया है। फैंस को बताया कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम पर एकमात्र अकाउंट है। महेश बाबू की पत्नी नम्रता ने अपने फॉलोअर्स से यह भी अनुरोध किया के आधिकारिक अकाउंट के अलावा किसी अन्य अकाउंट पर भरोसा नहीं करें। ऑफिसियल फॉलोवर्स से सतर्क रहने और किसी भी फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोशल मीडिया यूजर की महेश बाबू की बेटी के इस फर्जी अकाउंट पर नजर पड़ी और उसने इसके बारे में साइबर क्राइम अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।