scriptmalayalam tv actress aparna nair death at home in thiruvananthapuram a | Aparna Death: फंदे से लटकी मिलीं 31 साल की फेमस एक्ट्रेस अपर्णा नायर, मौत के पहले शेयर किया था बेटी का वीडियो | Patrika News

Aparna Death: फंदे से लटकी मिलीं 31 साल की फेमस एक्ट्रेस अपर्णा नायर, मौत के पहले शेयर किया था बेटी का वीडियो

Published: Sep 01, 2023 02:08:08 pm

Submitted by:

Kirti Soni

Aparna Death: मलयाली एक्ट्रेस अपर्णा नायर की हुई मौत, घर पर ही फांसी के फंदे से लटकी मिली बॉडी। मौत के कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था एक वीडियो।

malyalam.jpg
Intro: Aparna Death: मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर की मौत हो गई है। उनकी बॉडी फंदे से लटकी मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस का सुसाइड किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम 7:30 बजे की है। अपर्णा के घर में उस वक्त उनकी मां और बहन मौजूद थीं।
खबर मिलते ही अपर्णा को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने उन्हें डेड बताया। हॉस्पिटल वालों ने ही स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अपर्णा सिर्फ 31 साल की थीं। वे केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.