30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर ने बदली हेयरस्टाइल तो प्रोड्यूसर ने दी जान से मारने की धमकी, एक्टर ने जारी किया दर्दनाक वीडियो

शेन ने प्रोड्यूसर जॉबी जॉर्ज पर आरोप लगाया कि अपने हेयरस्टायल में किए गए थोड़े से बदलाव के चलते जॉर्ज ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 18, 2019

malyalam actor shane nigam threaten by producer for change hairstyle

malyalam actor shane nigam threaten by producer for change hairstyle

मलयालम एक्टर शेन निगम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शेन ने प्रोड्यूसर जॉबी जॉर्ज पर आरोप लगाया कि अपने हेयरस्टायल में किए गए थोड़े से बदलाव के चलते जॉर्ज ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

दरअसल, हाल में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो के सहारे अपनी परेशानी बताई। इसके अलावा स्टार ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। एक्टर ने कहा है कि फिल्म वेयिल के पहले शेड्यूल के बाद उन्होंने फिल्म कुर्बानी का फिल्म सेट जॉइन किया था। दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन टीम के साथ सलाह के बाद उन्होंने अपने गेटअप में थोड़ा सा बदलाव किया था। इसके बाद उन्होंने वाट्सएप पर अपने मेकओवर की तस्वीरें अपलोड की थी।

जब प्रोड्यूसर जॉबी जॉर्ज ने उनकी ये तस्वीरें देखीं तो वह उन्हें गालियां देने लगे। जॉर्ज ने ये भी कहा कि वे सोशल मीडिया के सहारे शेन निगम की इमेज को खराब कर देंगे और ये भी कहा कि वो निगम को जीने नहीं देगा। निगम ने इस शिकायत में ये भी कहा है कि अगर एक्टर के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसका जिम्मेदार जॉबी जॉर्ज को माना जाएगा।

निगम ने ये भी कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेज और वाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स एएमएमए प्रेसीडेंट एडेवेला बाबू को सौंप दिए हैं। शेन ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के अंत में कहा कि उन्हें इतनी दिक्कतें इसलिए हो रही हैं क्योंकि वे एक्टर अभी के बेटे है। वही इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जॉर्ज ने फेसबुक पोस्ट लिखा और निगम द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है और उन्होंने कहा है कि सच उनके साथ खड़ा है। इस मामले में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन जल्द ही बयान जारी कर सकता है।