
Singer Meesha Shafi
'मीटू कैंपेन' के बाद से एक्ट्रेसेस एक के बाद एक हैरेसमेंट और जबरदस्ती छेड़छाड़ के मामले उजागर कर रही हैं। हाल ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी meesha shafi ने अभिनेता अली जफर Ali Zafar पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि एक मैं अपने पति के साथ अली के ससुर के घर पार्टी में गई थी। इस दौरान मेरे पति कही और दूसरी जगह बिजी हो गए तो अली ने मुझे अकेली देखकर जकड़ लिया था। एक्ट्रेस ने इस मामले से जुड़े बयान और ट्वीट्स की कॉप कोर्ट में पेश की है।
इतना नहीं एक और वाकया की बात करते हुए मीशा ने बताया कि एक बार अली ने मुझसे एक प्राइवेट स्डूडियो में भी बदतमीजी की थी। अली कई और महिलाओं के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं। अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जो मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दर्द था।' एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के काफी दिन बाद तक वो सदमे में रहीं।
मीशा के आरोप लगाने के बाद अली जफर ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसकी सुनवाई कोर्ट 20 दिसंबर को करेगा। वहीं मीशा ने शारीरिक शोषण करने के मामले में अली पर 2 अरब रुपए का मुकदमा दायर किया है।
Published on:
11 Dec 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
