
naga chaitanya and samantha ruth prabhu
सामंथा प्रभू और नागा चैतन्या ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का ऐलान करके लोगों को चौंका कर रख दिया था। हालांकि इनके बीच अनबन की खबरें पिछले काफी वक्त से सुनने को मिल रही थी लेकिन कोई भी इस पर यकीन करने को तैयार नहीं था वजह थी इनकी बहुचर्चित लव मैरिज। दोनों ने अपनी मर्जी से परिवार की रजामंदी के बाद गोवा में ग्रैंड वेडिंग आयोजित की थी। 2017 में उनकी शादी साउथ की सबसे चर्चित शादी साबित हुई थी। यही नहीं बॉलुवड में भी इस शादी के काफी चर्चे थे।
शादी की तस्वीरों को देख के अंदाजा लगाना काफी आसान था कि यह कितनी ग्रैंड वैडिंग थी। दोनों की शादी में इंडस्ट्री का लगभग हर स्टार शामिल हुआ था। फिर कुछ वक्त बाद ही दोनों की शादी को लेकर खबरें उठने लगीं जिसे लोग अफवा मान रहे थे। अगस्त सितंबर में इस तरह की खबरें आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और अक्टूबर तक आते-आते ये बात सही साबित भी हो गई। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक पहले सामंथा और नागा ने तलाक का ऐलान कर फैंस को शॉकिंग न्यूज दी थी।
तलाक के बाद भी दोनों के अलग होने की वजह सामने नई आई हैं। लोग अपने तरफ से अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। इस बीच कुछ दिन पहले ही सामंथा प्रभू ने इस पर बात की थी। अब नागा चैतन्या ने भी इस पर पहली बार अपने विचार रखे हैं। तलाक के काफी समय के बाद सामंथा प्रभू ने मीडिया में इस पर बात की। अब पहली बार नागा चैतन्या तलाक पर खुलकर बोले हैं।
दरअसल जल्द ही नागा चैतन्या की बंगाराजू फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन के चलते वे इन दिनों मीडिया से रूबरू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के दौरान एक इंटरव्यू में नागा चैतन्या से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया। यहीं वह मौका था जब पहली बार नागा चैतन्या ने इस बारे में कुछ कहा।
उन्होंने इस बार चुप्पी तोड़ते हुए हर सवाल का जवाब दे दिया है। नागा चैतन्या ने कहा- “अलग होना ठीक है। यह उनकी व्यक्तिगत खुशी के लिए किया गया एक पारस्परिक फैसला है। वो खुश है तो मैं खुश हूं, इसलिए ऐसे में तलाक सबसे अच्छा फैसला है।
Published on:
13 Jan 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
