9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे Chaitanya और Samantha Ruth के तलाक पर कुछ ऐसा बोल गए Nagarjuna, कहा – ‘वो अब खुश है…’

इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' की सफलता को एंजॉय कर रहे साउथ एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपने बेटे चैतन्य (Chaitanya) और एक्स-बहू सामंथा रुथ (Samantha Ruth) के तालक पर ऐसी बात कह दी, जो किसी को भी हैरान कर सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 16, 2022

बेटे Chaitanya और Samantha Ruth के तलाक पर कुछ ऐसा बोल गए Nagarjuna

बेटे Chaitanya और Samantha Ruth के तलाक पर कुछ ऐसा बोल गए Nagarjuna

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार अभिनय का परचम फहराने दिग्गज एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने बेटे और एक्टर बेटे चैतन्य (Chaitanya) और एक्स-बहू सामंथा रुथ (Samantha Ruth) के तालक को लेकर भी बात की। उन्होंने इससे पहले दोनों के तलाक पर अपना कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और कहा कि 'वो (चैतन्या) खुश है। मैं बस इतना देखता हूं। मेरे लिए ये इतना ही काफी है'। हाल में एक न्यूज पोस्टल के साथ एक्टर इस बारे में खुलकर बात की।

नागार्जुन ने बात करते हुए कहा कि 'जो उसके साथ हुआ, वो एक दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव है। हम उसे बदल नहीं सकते, जो हुआ उसे हम भुला चुके हैं और वो चीजें हमारी जिंदगी से बाहर है'। एक्टर ने कहा कि 'उन्हें उम्मीद है कि बाकी लोग भी इस बात को भूल जाएंगे'। हालांकि, उनकी ये बात उनके फैंस को हैरान भी करती हैं, क्योंकि चैतन्य और सामंथा ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बास साल 2017 में शादी की थी।

इसके बाद पिछले साल दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और अक्टूबर में दोनों अलग हो गए। दोनों के तलाक के बाद उने फैंस काफी निराश हुए। ऐसे में नागार्जुन का ये बयान उनके फैंस का नापसंद आ सकता है। इतना ही नहीं सामंथा ने तलाक के बाद चैतन्य को वो शादी का जोड़ा भी लौटा दिया था, जो एक्टर की दादी ने उनको दिया था। तलाक के बाद दी जाने वाली एलमनी को भी एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh khan के बेटे Aryan Khan पर दिल हार बैठी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार!


वहीं दोनों के तलाक के पीछे की वजह फिल्म ‘मेजर’ की एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ भी देखा जाता है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन जब सोशल मीडिया के जरिए सामंथा से उनकी डेटिंग की बात पर सवाल किया गया था तब एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया था।

पोस्ट में लिखा था कि 'लड़की को लेकर अफवाह-सच ही होगी!! लड़के को लेकर अफवाह-लड़की ने प्लांट किया होगा!! ग्रो अप..हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं…आप भी आगे बढ़ें…अपने परिवार और अपने काम पर ध्यान दें'। इतना ही नहीं सामंथा ने करण जौहर (Karan Jahar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' के इस सीजन में भी अपने तलाक पर बात करते हुए कहा था कि 'हम दोनों को अगर एक कमरे में छोड़ा जाए तो सारी धारदार चीजें छूपानी पडेगीं'।

यह भी पढ़ें: Matto Ki Saikil Movie Review : 'मट्टो की साइकिल' में Prakash Jha की बेबसी और लाचारी देख अपना सा लगने लगेगा 'मट्टो का गम'