
bahubali
साउथ फिल्मों का इतिहास बदलने वाली फिल्म 'बाहुबली' के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस फिल्म को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। वहीं इस सीरिज का नाम होगा ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ जिसमें शिवगामी की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि ये 'बाहुबली : द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ की प्रीक्वल होगी। खास बात ये है कि आने वाली ये सीरिज आनंद नीलकंठन की किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ पर बेस्ड होगी। इस बात की आधकारिक जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर बाहुबली की वीडियो को शेयर करते हुए घोषणा की।
'बाहुबली' के डायरेक्टर ने कही ये बात:
फिल्म का नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस. एस. राजमौली ने बयान जारी करते हुए कहा, 'बाहुबली का साम्राज्य अपने मजबूत किरदारों और लार्जर दैन लाइफ किंगडम की वजह से चर्चित है। मेरी फिल्म बाहुबली की दोनों फिल्मों में बाहुबली साम्राज्य की एक स्टोरी दिखाई गई और उस स्थापित करते समय कई सारी काल्पनिक कहानियों के बारे में सोचा गया। वहीं अब नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरिज भी जबरदस्त होगी। इस इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं। वहीं ये नेटफ्लिक्स पर ओरिजिनिल सीरिज के रुप में दिखेगा।'
इतने करोड़ की कमाई कर चुकी है 'बाहुबली':
साल 2015 मे रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' पहले तेलुगू भाषा में बनी थी। इसके बाद इसे हिंदी में डब किया गया। इस फिल्म को दर्शाकों ने खूब पसंद तो किया ही साथ ही इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड भी तोड़ दिए थे। 180 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 650 करोड़ की कमाई की थी। वहीं साल 2017 में आई इसका दूसरा पार्ट ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं अगर सारी भाषाओं को मिलाकर कमाई देखी जाए तो इस फिल्म ने 1,796 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबत्ती, तमन्ना भाटिया और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं। इसे स्पेशल इफेक्टस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
Published on:
05 Aug 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
